26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवेक हत्याकांड में अब इस सिपाही की पोस्ट हुई वायरल, मचा हड़कंप, एडीजी ने दिए जांच के आदेश

विवेक तिवारी हत्याकांड में अब इस सिपाही ने कर दी ऐसी पोस्ट। एडीजी ने दिए जांच के आदेश।

2 min read
Google source verification
vivek tiwari

विवेक हत्याकांड में अब इस सिपाही की वोस्ट हुई वायरल, मचा हड़कंप, एडीजी ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली। बहुचर्चित विवेक तिवारी हत्याकांड में यूपी के पुलिसकर्मियों ने आंदोलन शुरू कर दी है। वहीं, अब उत्तराखंड पुलिस भी यूपी पुलिस के समर्थन में उतर गए हैं। सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के कई पुलिसकर्मी आरोपी पुलिसकर्मी का समर्थन कर रहे हैं। इसी कड़ी में देहरादून में तैनात बताए जा रहे एक पुलिसकर्मी की फेसबुक पोस्ट वायरल हो गई है। इस पोस्ट के कारण हड़कंप मच गया और एडीजी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।


वायरल पोस्ट पर मचा हड़कंप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिपाही ने लखनऊ की घटना में सिस्टम और सिपाही पर हुई कार्रवाई पर अलग तरीके से तंज कसा है। पोस्ट में सिपाही ने एक ऐसी रिवाल्वर का फोटो शेयर किया, जिसकी नली आगे न होकर पीछे की तरफ है। इस पर उसने कमेंट किया है कि सरकार द्वारा दी गई पुलिस को यह रिवाल्वर। वहीं, एक अन्य पोस्ट में सिपाही ने आरोपी सिपाही की क्षतिग्रस्त बाइक का फोटो भी शेयर किया है। इस फोटो के साथ उसने अप्रत्यक्ष रूप से विवेक तिवारी की गलती को बताता हुआ कमेंट लिखा है। लिखा है कि एक्सयूवी तो पूरे विश्व ने देख ली, मगर बाइक का फोटो हम आपको दिखाते हैं। इसके अलावा उसने घटनास्थल पर विवेक की एक महिला के साथ मौजूदगी को भी गलत ठहराया है। यह पोस्ट लखनऊ में हुई घटना के अगले दिन का है। इसी दिन आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी हुई थी। उसकी दोनों पोस्ट को आगे भी कुछ लोगों ने शेयर किया और कई लोगों को टैग भी किया गया है। शुक्रवार को यह पोस्ट वायरल हो गई और मामला एडीजी अशोक कुमार तक पहुंच गया। एडीजी अशोक कुमार को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उन्होंने इसकी जांच कराने के आदेश दे दिए।
इसके साथ ही सभी जिलों के पुलिस प्रभारियों को अपने जिलों में पुलिसकर्मियों की हरकतों पर नजर रखने के भी आदेश दिए हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिल्ली पहले एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की लखनऊ में हत्या हुई थी। हत्या का आरोप सिपाही प्रशांत चौधरी पर है। एसआईटी मामले की छानबीन कर रही है।