
Surya Namaskar Controversy
बेंगलुरु। सूर्य नमस्कार को लेकर कर्नाटक के एक स्कूल में इन दिनों बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, मामला कर्नाटक के मंगलुरू शहर का है, जहां पर बंतवाल तालुक के उली गांव के श्री पंचदुर्गा स्कूल में प्रार्थना और सूर्य नमस्कार को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, एक पॉलिटिकल संस्था कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया ने स्कूल प्रशासन पर ये आरोप लगाया है कि बच्चों से स्कूल के अंदर जबरदस्ती भजन और सूर्य नमस्कार कराया जाता है और इस संस्था ने उसका विरोध किया है। सीएफआई ने इसकी शिकायत बड़े अधिकारियों से भी की है।
प्रार्थना और सूर्य नमस्कार को लेकर हुआ विवाद
स्कूल में जबरन प्रार्थना और सूर्य नमस्कार की शिकायत सीएफआई के नेता वजीर ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से की है। अपने शिकायत में वजीर ने कहा है कि स्कूल में विभिन्न धर्मों और मान्यताओं को मानने वाले बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन स्कूल प्रशासन सभी बच्चों पर भजन और सूर्य नमस्कार करने के लिए दबाव डालता है। हर गुरुवार को स्कूल में भजन गाया जाता है, वहीं सूर्य नमस्कार हफ्ते में दो दिन कराया जाता है।
सीएफआई नेता के मुताबिक, बच्चों के माता-पिता द्वारा स्कूल की इस मनमानी का विरोध भी किया जाता है। शिकायत में कहा गया है कि इस तरह की जबरदस्ती बच्चों को स्कूल जाने से भी रोक सकती है। वहीं स्कूल प्रशासन ने इस मसले पर अपनी सफाई देते हुए इस आरोप को गलत बताया है।
स्कूल के प्रिंसिपल ने आरोपों को किया खारिज
वहीं इन आरोपों को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि भजन और सूर्य नमस्कार सभी बच्चों के लिए जरुरी नहीं हैं। सामान्य तौर पर क्लास से पहले भजन गाया जाता है और सूर्य नमस्कार शारीरिक अध्यापक की देख-रेख में होता है। जो भी बच्चे इसे करना चाहते हैं वही करते हैं। स्कूल किसी छात्र के साथ जबरदस्ती नहीं करता। वहीं पूरे मसला जानने के बाद शिक्षा अधिकारियों ने मामले की जांच करने का आदेश दिया है।
Published on:
09 Jun 2018 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
