8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर, रिकवरी रेट 93 फीसदी के करीब

कोरोना ( Coronavirus Updates ) महामारी के खिलाफ लड़ाई में देश का रिकवरी रेट 92.64 फीसदी पर। मृत्यु दर घटकर 1.48 फीसदी जबकि कुल एक्टिव केस 5.88 प्रतिशत हो गए। कोविड-19 के कुल मामले 85.91 लाख पर और 79.59 लाख हुए रिकवर।

2 min read
Google source verification
Good News amid fast Coronavirus cases in India, Record 70,000 recovered in single day

Good News amid fast Coronavirus cases in India, Record 70,000 recovered in single day

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में सड़कों पर उमड़ी भीड़ और वायु प्रदूषण के चलते भारत में कई जगह कोरोना वायरस ( Coronavirus Updates ) के रोजाना सामने आने वाले मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि इस बीच खुशखबरी यह है कि देश में इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा तेजी से बढ़ रही है और रिकवरी रेट फिलहाल 93 फीसदी के नजदीक पहुंच गया है। आइए जानते हैं कोरोना वायरस से जुड़े 10 ताजा अपडेटः

WHO ने दी दुनिया को चेतावनी, अगली महामारी के लिए हो जाएं तैयार

1. भारत ने छह दिनों के बाद बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 40,000 से कम दैनिक नए मामले दर्ज किए हैं।

2. पिछले 24 घंटों में दैनिक नए मामलों की संख्या 38,073 है। लगातार तीसरे दिन दैनिक नए मामले 50,000 से नीचे बने हुए हैं।

3. यह आंकड़े कुछ देशों के संदर्भ में काफी महत्त्व रखते हैं, जहां पिछले 3-4 दिनों से प्रतिदिन एक लाख के करीब मामलों की संख्या आ रही है।

4. मंगलवार को 38वें दिन 42,033 मरीजों की रिकवरी, पिछले 24 घंटों में सामने आए नए केस से ज्यादा रही। देश में पिछले कुछ हफ्तों में एक्टिव केस की संख्या में लगातार कमी आई है।

5. अब देश में एक्टिव केस घटकर 5,05,265 पर आ गया है और कुल मामलों में एक्टिव केस का वर्तमान योगदान 5.88 फीसदी है, जो लगातार कम होता जा रहा है।

कोरोना वैक्सीन देश में सबसे पहले इन्हें मुफ्त में लगाई जाएगी, सरकार ने बनाई 30 करोड़ लोगों की लिस्ट

6. देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट भी परिणामस्वरूप बढ़कर 92.64 फीसदी हो गया है। अब तक देश में कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 79,59,406 हो गई है। रिकवर्ड केस और एक्टिव केस के बीच का अंतर भी लगातार बढ़ते हुए अब 74,54,141 तक पहुंच गया है।

7. बीते 24 घंटों में देश में इस महामारी ने 448 लोगों की जान ले ली है। लगातार दूसरे मौत के आंकड़े 500 से कम हैं और इसमें 10 राज्यों/संघ शासित प्रदेशों का लगभग 78 फीसदी हिस्सा है।

COVID-19 Vaccine बनने में अब बस चंद कदम बाकी, ट्रायल के तीसरे चरण के नतीजे जानकर होगी हैरानी

8. देश में कोरोना से ठीक होने वाले यानी रिकवर्ड केस में 78 फीसदी 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में केंद्रित हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटों के भीतर सर्वाधिक 7,014 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं और राजधानी ने रिकवर्ड केस में एक दिन की अधिकतम संख्या दर्ज कराई है। जबकि केरल में 5,983 और पश्चिम बंगाल में 4,396 लोग ठीक हुए हैं।

9. वहीं, कोरोना के नए केस में से 72 फीसदी 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं। दिल्ली में सबसे अधिक दैनिक नए मामलों (5,983) की रिपोर्ट जारी है, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 3,907 और केरल में 3,593 केस देखने को मिले हैं।

10. देश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 85,91,730 हो गई है, जबकि 1,27,059 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना मरीजों की मृत्यु दर 1.48 फीसदी पर आ गई है, जबकि एक्टिव केस की हिस्सेदारी 5.88 फीसदी है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग