
coronavirus in delhi
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर ने भयावह रूप ले लिया है। कई राज्यों में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को देश में कोरोना वायरस के 3.82 लाख से अधिक मरीज मिले। वहीं 3780 मरीजों की जानें गईं। दिल्ली (Delhi) में अभी भी हालात बदतर बने हुए हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि दिल्ली में लॉकडाउन का असर देखने को मिला है। मंगलवार को जारी आंकड़ों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है।
311 लोगों की मौत हो चुकी है
संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है। बीते 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से 311 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इससे पहले रोजाना 400 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो रही थी। नए मामलों की बात करें तो करीब 20,960 नए मामले कोरोना संक्रमण के दर्ज किए गए हैं।
पॉजिटिविटी की दर 26.73 प्रतिशत तक पहुंच गई
दिल्ली में कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में पहले के मुकाबले कुछ कमी आई है और अब पॉजिटिविटी की दर 26.73 प्रतिशत तक पहुंच गई है। एक समय ये 35 प्रतिशत के ऊपर थी। 4 मई के हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि दिल्ली में 24 घंटों के दौरान 74654 कोरोना टेस्ट कराए गए हैं। दिल्ली में अबतक इस वायरस की वजह से दिल्ली में 17752 लोगों की जान जा चुकी है।
Published on:
05 May 2021 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
