18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना केसों में देखने को मिला इजाफा, जानिए रिकवरी रेट पर किस तरह का पड़ा असर

एक दिन में फिर कोरोना कोरोना केसों के इजाफे की संख्या 40 हजार के पार एक्टिव केसों की संख्या की गिरावट में पड़ा असर, 26 से 19 हजार पर आया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Oct 28, 2020

Corona cases increase, know how the recovery rate was affected

Corona cases increase, know how the recovery rate was affected

नई दिल्ली। बीते 24 घंटे में कोविड 19 केसों में इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर देश के बाकी राज्यों में 27 तारीख को केसों में तेजी आई है। जिसका असर पूरे देश के आंकड़ों में देखने को मिला है। 24 घंटे में कोरोना के नए केसों में इजाफा फिर से 40 हजार से ज्यादा हो गया है। वहीं मौतों की संख्या में हल्की कमी देखने को मिली है। इसके अलावा रिकवरी रेट में भी हल्की गिरावट देखने को मिली है। यह आंकड़े https://covidindia.org/ के हैं, जोकि आखिरी बार 27 अक्टूबर की रात 10 बजकर 04 मिनट पर अपडेट हुए थे। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वेबसाट के अनुसार कोरोना वायरस केसों की कुल संख्या के साथ बाकी आंकड़ों में किस तरह का बदलाव देखने को मिला है।

भारत में कोरोना वायरस केसों की स्थिति
- देश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या हुई 79,74,186।
- ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना के कुल नए केसों में इजाफा 41,611।
- देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 6,17,947।
- देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट 19,969।
- देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या 72,35,851।
- देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या में इजाफा 61,077।
- देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,20,388।
- देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा 476।
- देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की कुल संख्या 10,44,20,894।
- देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की संख्या में इजाफा 9,58,116।