Corona Crisis : दिल्ली सरकार ने नांगलोई के 2 बाजारों को बंद करने का फैसला वापस लिया
- दिल्ली सरकार ने बाजार बंद करने का फैसला वापस लिया।
- कारोबारियों ने सरकार के फैसले का किया था विरोध।

नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना विस्फोट के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन न करने पर दिल्ली सरकार ने रविवार को नांगलोई स्थित 2 बाजारों को बंद कर दिया था। लेकिन 24 घंटे के अंदर सरकार ने आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है। एक दिन पहले यानि रविवार को कोविद.19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में दिल्ली सरकार ने नागलोई स्थित पंजाबी बस्ती बाजार और जनता बाजार को बंद कर दिया था।
Delhi: Shops at Nangloi market being unsealed after UT govt withdrew order to seal it on grounds of violation of #COVID19 protocols. Subhash Bindal, General Secretary of Shukar Bazar Market Assn, Nangloi Market says, "Order withdrawn last night. Copy of official order is awaited" pic.twitter.com/k1soIdi95l
— ANI (@ANI) November 23, 2020
बता दें कि दिल्ली सरकार के इस फैसले से स्थानीय लोगों और बाजार संगठनों से जुड़े कारोबारियों ने विरोध किया था। शुक्र बाजार मार्केट एसोसिएशन के महासचिव सुभाष बिंदल ने कहा है कि दिल्ली सरकार की इनफोर्समेंट एजेंसियों ने स्थिति को समझे बगैर बाजार को सील कर दिया था। उन्होंने कहा कि बाजार को सील करने का आदेश कल रात दिया गया था। हकीकत यह है कि स्थानीय लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन नहीं किया। स्थानीय लोग और बाजार के कारोबारी नियमों का पालन कर रहे हैं। इसके बावजूद अधिकारियों बाजार केवल इसलिए बंद कर दिया कि नांगलोई मेन रोड स्थित बस स्टैंड पर यात्रियों की संख्या ज्यादा थी, जो गलत हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi