
Corona Effect: School-college closed in Himachal Pradesh till April 21
शिमला। कोरोना महामारी की बढ़ती रफ्तार ने एक बार फिर से सबकी चिंताएं बढ़ा दी है। लिहाजा, कई राज्यों ने एहतियाती कदम उठाते हुए लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाया है। साथ ही अन्य पाबंदियां भी लगाई जा रही है।
इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 21 अप्रैल तक सभी स्कूल-कॉलेज को बंद करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 21 अप्रैल तक हमारे स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। हमने तय किया है कि जिन राज्यों में ज्यादा संक्रमण फैला है उन राज्यों से आने वाले सभी लोगों के लिए दिशानिर्देश जारी करें कि 72 घंटे के अंदर की RT-PCR रिपोर्ट के साथ ही प्रवेश करें।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन का अभियान सफलतापूर्ण चल रहा है.. हमें नवरात्रों में कुछ पाबंदियों के साथ काम करने में सभी का सहयोग चाहिए। मंदिर खुले रहेंगे.. लंगर, भंडारे और जागरण पर रोक लगाया गया है।
सीएम ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमने देखा है कि पूरे देश में कोविड के मामलों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है। ये वायरस काफी तेजी से संक्रमण फैला रहा है और मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी हुई है, जो चिंता का विषय है।
Updated on:
11 Apr 2021 06:34 pm
Published on:
11 Apr 2021 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
