Corona Lockdown:Credit card वालों को नहीं मिली है कोई राहत
Corona Lockdown:Credit card वालों को नहीं मिली है कोई राहत Corona Lockdown:No relief for credit card holder कोरोनावायरस की वजह से गंभीर संकट से गुजर रही भारतीय अर्थव्यवस्था में लोन लेकर मकान खरीदने वाले, कार खरीदने वाले, पर्सनल लोन लेने वाले या अन्य लेनदारों को तीन महीने तक ईएमआई चुकाने से राहत मिल गई है। हालांकि क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने वालों को यह राहत नहीं मिल रही है।