
तेलंगाना में रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से ज्यादा।
नई दिल्ली। देशभर में जारी कोरोना कहर के बीच तेलंगाना के लोगों के लिए राहत की बात ये है कि वहां पर कोविड-19 रिकवरी दर 97 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 643 कोरोना मरीज इलाज के बाद घर लौटे हैं। इस बारे में तेलंगाना के अधिकारियों ने बताया है कि प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आने से ज्यादा लोग स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से अपने घर लौट रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक तेलंगाना में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 2,73,013 हो गई है।
रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से ज्यादा
प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने बताया है कि तेलंगाना में रिकवरी रेट 97.01 फीसदी है। यह राष्ट्रीय औसत 95.5 प्रतिशत के मुकाबले काफी ज्यादा है। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान 592 नए मामले सामने आए। इसके साथ कोरोन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,81,414 हो गई है। जबकि शनिवार को तीन और लोगों की मौत होने के बाद मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,513 तक हो गई है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक के मुताबिक 44.96 प्रतिशत मौतें कोविड की वजह से हुईं हैं। जबकि शेष 55.04 प्रतिशत कोमॉरबिडिटीज के कारण हुई हैं।
Updated on:
20 Dec 2020 03:18 pm
Published on:
20 Dec 2020 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
