scriptतमिलनाडु में मिला कोरोना के नए स्ट्रेन का मरीज, आइसोलेशन में रखा गया | Corona's new strain patient found in Tamil Nadu, kept in isolation | Patrika News

तमिलनाडु में मिला कोरोना के नए स्ट्रेन का मरीज, आइसोलेशन में रखा गया

Published: Dec 29, 2020 01:09:46 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

नेशनल टास्क फोर्स ने कहा, वह मौजूदा उपकरण और परीक्षण प्रोटोकॉल में बदलाव न करें

Corona's new strain patient found in Tamil Nadu, kept in isolation

Corona’s new strain patient found in Tamil Nadu, kept in isolation

तमिलनाडु। तमिलनाडु में आज एक व्यक्ति को कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का मरीज पाया गया है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों यूके से आए दल में भी वो अलग-थलग देखने को मिला था। उन्होंने बताया कि उसका उसका इलाज चल रहा है। नेशनल टास्क फोर्स ने कहा है कि वह मौजूदा उपकरण या मौजूदा परीक्षण प्रोटोकॉल में बदलाव न बिल्कुल ना करें।

https://twitter.com/ANI/status/1343813679796506624?ref_src=twsrc%5Etfw

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने जानकारी दी कि तमिलनाडु में यूनाइटेड किंगडम से लगभग 2,018 लोग आए थे, हमने कोरोना वायरस के लिए 1,500 परीक्षण किए हैं। मोटे तौर पर 17 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। साथ ही 16 लोगों का परीक्षण उन लोगों का परीक्षण किया है जिनसे वो संपर्क में आए थे। आपको बता दें कि इससे पहले भी नए स्ट्रेन से 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। बेंगलूरू से 3, हैदराबाद से 2 और एक पुणे से हैं। इन सभी को एक साथ आइसोलेशन में रखा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो