तमिलनाडु में मिला कोरोना के नए स्ट्रेन का मरीज, आइसोलेशन में रखा गया
नेशनल टास्क फोर्स ने कहा, वह मौजूदा उपकरण और परीक्षण प्रोटोकॉल में बदलाव न करें

तमिलनाडु। तमिलनाडु में आज एक व्यक्ति को कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का मरीज पाया गया है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों यूके से आए दल में भी वो अलग-थलग देखने को मिला था। उन्होंने बताया कि उसका उसका इलाज चल रहा है। नेशनल टास्क फोर्स ने कहा है कि वह मौजूदा उपकरण या मौजूदा परीक्षण प्रोटोकॉल में बदलाव न बिल्कुल ना करें।
In Tamil Nadu, one person has been identified with new UK virus strain today.He was isolated on arrival & is undergoing treatment.The National Task Force has also said not to change either existing equipment or existing testing protocol: Tamil Nadu Healthy Secy Dr J Radhakrishnan https://t.co/ge48Lt1OFO
— ANI (@ANI) December 29, 2020
तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने जानकारी दी कि तमिलनाडु में यूनाइटेड किंगडम से लगभग 2,018 लोग आए थे, हमने कोरोना वायरस के लिए 1,500 परीक्षण किए हैं। मोटे तौर पर 17 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। साथ ही 16 लोगों का परीक्षण उन लोगों का परीक्षण किया है जिनसे वो संपर्क में आए थे। आपको बता दें कि इससे पहले भी नए स्ट्रेन से 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। बेंगलूरू से 3, हैदराबाद से 2 और एक पुणे से हैं। इन सभी को एक साथ आइसोलेशन में रखा गया है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi