
कोरोना काल में चल रहीं स्पेशल ट्रेनों की सूची
नई दिल्ली। देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस संकट ( Coronavirus ) के बीच केंद्र सरकार ( Central Govt ) ने विशेष ट्रेनों के जरिये बड़ी राहत देने का काम किया। लंबे अर्से के बाद सरकार ने लॉकडाउन ( Lockdown ) खत्म होने के बाद अनलॉक 1.0 ( Unlock 1.0 ) से यानी 1 जून तक देश में 200 विशेष ट्रेनें ( Special Train ) चलाने की शुरुआत की। सरकार की ओर से चलाई गई विशेष ट्रेनों को अब 10 दिन हो चुके हैं हालांकि इन ट्रेनों की बुकिंग ( Train ticket booking ) मई में ही शुरू कर दी गई थी।
ट्रेनों के शुरू होते ही बड़ी संख्या में लोगों ने ट्रेनों में जबरदस्त बुकिंग करवाई, लेकिन अब इन विशेष ट्रेनों पर दबाव थोड़ा कम हो रहा है। क्योंकि जुलाई से इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट दिखाई देने लगीं हैं।
स्पेशल ट्रेनों की सूची
देशभर में इन दिनों चल रही 200 विशेष ट्रेनों की बात करें तो इनमें दूरंतो ( Duronto express ), संपर्क क्रांति ( Sampark Kranti ), जन शताब्दी ( jan shatabdi express ) और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। ये ट्रेनों एसी और नॉन एसी, दोनों तरह के कोच वाली हैं। खास बात यह है कि इन ट्रेनों में फिलहाल उन्हीं लोगों को यात्रा की इजाजत मिल रही है जिनकी टिकट कन्फर्म है।
नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों की सूची
भारतीय रेलवे की ओर से चलाई जा रही विशेष ट्रेनों ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के साथ ही जरूरी कामकाज के लिए आवाजाही शुरू की है।
इन ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही लॉकडाउन गाइडलाइन को सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है।
नई दिल्ली के लिए हावड़ा से आने वाली ट्रेनों की सूची
ट्रेनों को शुरू करने के ऐलान के साथ ही हर ट्रेन को लेकर जबरदस्त भीड़ उमड़ रही थी, लेकिन धीरे-धीरे हालात सामान्य होते जा रहे हैं।
कुछ ट्रेनों को छोड़ दिया जाए तो अब ज्यादा ट्रेनों में पहले की तरह टिकटें मिलने लगी हैं। विभिन्न मंडलों ने भी अपनी अपनी जरूरतों के अनुसार रेलवे बोर्ड को ट्रेनें चलाने चलाने के बारे में मांग की है। उन पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
काम की जरूरत और यात्रियों को सुविधा देने के लिए छोटे मार्गों पर कुछ ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है।
Updated on:
10 Jun 2020 01:19 pm
Published on:
10 Jun 2020 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
