
वैक्सीन की सप्लाई चेन और राज्यों को मिलने वाले हिस्सों पर चर्चा की संभावना।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपराह्न चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। वे कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति और टीकाकरण रोलआउट पर विस्तार से चर्चा करेंगे। टीकाकरण के मदृदेनजर इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। आज की बैठक में पीएम मोदी वैक्सीन का पूरा ब्लूप्रिंट देश के सामने रख सकते हैं।
पीएम मोदी आज इस बात की जानकारी दे सकते हैं कि वैक्सीन कितने में मिलेगी, किन राज्यों में मुफ्त मिलने वाली है। पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों को दोनों वैक्सीन यानी कोवीशील्ड और कोवैक्सीन की सप्लाई चेन और उसके राज्यों को मिलने वाले हिस्सों पर बात रख सकते हैं।
इस बीच कई राज्यों ने बैठक से पहले ही वैक्सीन को मुफ्त में देने की मांग उठा दी है। कांग्रेस ने भी वैक्सीन मुफ्त में देने की मांग की है। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने राज्य में सबको मुफ्त वैक्सीन देने का ऐलान किया है। टीएमसी का कहना है कि ममता बनर्जी ने चुनाव और बजट को ध्यान में रखकर ही कोई घोषणा की है। चुनावी राज्य होने की वजह से पश्चिम बंगाल के मुफ्त वैक्सीन पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
Updated on:
11 Jan 2021 08:54 am
Published on:
11 Jan 2021 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
