
भारत के 4 राज्यों में कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन पूरा हो चुका है।
नई दिल्ली। देशभर में जारी कोरोना संकट के बीच आज केंद्र सरकार ने दो जनवरी को सभी राज्यों में कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन कराने का फैसला लिया हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को ड्राई रन को लेकर सभी राज्यों को अलर्ट रहने को कहा है।
देशभर में ड्राइ रन को सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए जरूरी 96 हजार कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन देने के लिए प्रशिक्षण का काम पूरा हो गया है। बता दें कि भारत के चार राज्यों में कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन हो चुका है।
इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी थी कि देश की राजधानी में कोरोना के नए स्ट्रेन के चार मामले सामने आए हैं। नए स्ट्रेन के विस्तार को रोकने के लिए हवाई उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ताकि बाहर से अधिक यात्री दिल्ली न पहुंच सकें।
Updated on:
31 Dec 2020 03:18 pm
Published on:
31 Dec 2020 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
