
novel coronavirus: 106 killed by corona virus in China
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना या कोविड-19 वायरस के एक मरीज की पुष्टि के साथ ही इसके फैलाव से निपटने की व्यापक तैयारियों का दावा किया गया है। दिल्ली सरकार का कहना है कि राज्य के 25 अस्पतालों को ऐसे मरीजों के लिए खास तौर पर तैयार रखा गया है।
इन 25 अस्पतालों में राज्य सरकार के 19 अस्पताल हैं और छह प्राइवेट अस्पताल हैं। इनमें 230 ऐसे बेड तैयार किए गए हैं, जहां कोरोना मरीज को पूरी तरह अलग रखा जा सके। ऐसे मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखना होता है, ताकि उनसे दूसरों को संक्रमण नहीं हो।
सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और दूसरे कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 3.50 लाख एन 95 मास्क की व्यवस्था की गई है। साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए 8 हजार सुरक्षा किट का इंतजाम किया गया है।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अभी दिल्ली में एक ही केस सामने आया है, जिसे सफदरजंग अस्पताल में रखा गया है। उनके परिवार को भी सफदरजंग अस्पताल में रखा गया है। पूरी दिल्ली में सावधानी बरती जा रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की जांच की सुविधा अभी पूरे देश में सिर्फ 12 स्थानों पर ही है। स्वाइन फ्लू के दौरान जिस तरह से तैयारी की गई थी, उसी तरह दिल्ली के 25 अस्पतालों में तैयारी की जा रही है, ताकि कोई भी केस हो, उसे आईसीयू में रखा जा सके।
सिसोदिया ने कहा कि मंगलवार को इस मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ शीर्ष अधिकारियों की बैठक हुई। सभी स्थितियों की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से भी इस संबंध में चर्चा की है। पीएम ने भी हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है।
Updated on:
03 Mar 2020 08:48 pm
Published on:
03 Mar 2020 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
