26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3419 नए मामले

Highlights पिछले 24 घंटे में 553292 मरीजों ने महामारी को शिकस्त दी है। अब तक कोरोना से 9574 लोगों की जान भी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus in delhi

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3419 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही महामारी के चलते 77 लोगों की मौत भी हुई है। दिल्ली में सक्रिय मामले 30 हजार से नीचे है। अच्छी बात ये है कि एक्टिव मामले पहली बार केवल 26678 ही बचे हैं। साथ ही साथ पॉजिटिविटी रेट भी 5 फ़ीसदी के नीचे आ गई है।

डेथ रेट 1.95 फ़ीसदी है। दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 582058 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 553292 मरीजों ने महामारी को शिकस्त दी है। इसके साथ अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 553292 हो गई है। हालांकि अब तक कोरोना से 9574 लोगों की जान भी गई है। दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है, लेकिन अभी भी यहां सक्रिय मामले अधिक है। लोगों से लगातार मास्क लगाने की अपील की जा रही है। इसके साथ सोशल डिस्टेंसिंग का इस्तेमाल करने को कहा गया है। प्राइवेट अस्पतालों में इमरजेंसी बेड की ज्यादा से ज्यादा व्यवस्था करने को कहा गया है।