26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: ठेले वाले ने सब्जी के साथ 65 लोगों को बांट दिया कोरोना, इलाकों में मचा हड़कंप

-अहमदाबाद से डराने वाली खबर सामने आई है। यहां एक ठेले वाला सब्जी ( Vegetable Seller Covid-19 Positive ) के साथ 65 लोगों को कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) का संक्रमण बांट गया।-दिल्ली और बिहार से भी ऐसे ही मामले सामने आए है। दिल्ली में एक सब्जीवाला कोरोना ( COVID-19 ) पॉजिटिव पाया गया। बिहार के पटना में सब्जी मंडी से जुड़े 17 लोगों में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।-65 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। ऐसे में प्रशासन की नींद उड़ गई है। वहीं इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है।

2 min read
Google source verification
coronavirus 65 people covid-19 positive from vegetable cart seller

नई दिल्ली।
coronavirus देश में कोरोना ( COVID-19 ) संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हजार को पार कर गई है। अब तक 686 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, 4325 लोग ठीक भी हुए है। इसी बीच अहमदाबाद से डराने वाली खबर सामने आई है। यहां एक ठेले वाला सब्जी ( Vegetable Seller Covid-19 Positive ) के साथ 65 लोगों को कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) का संक्रमण बांट गया। खास बात है कि संक्रमितों में ज्यादातर सब्जी वाले ही हैं। सब्जी वाले से 65 लोगों में कोरोना फैलने से प्रशासन में जबरदस्त हड़कंप मच गया। बता दें कि दिल्ली और बिहार से भी ऐसे ही मामले सामने आए है। दिल्ली में एक सब्जीवाला कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बिहार के पटना में सब्जी मंडी से जुड़े 17 लोगों में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

केरल-कर्नाटक में नियंत्रण में कोरोना, महाराष्ट्र और गुजरात में क्यों नहीं सुधरे हालात?

एक सब्जी वाले से 65 लोगों में कोरोना
अहमदाबाद के नगर निगम के द्वारा 8 लोगों के सैंपल लिए गए थे। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 5 सब्जी ठेला संचालक और 3 किराना दुकान संचालक शामिल हैं। ठेले वालों में से दो इसनपुर है, जो मणिनगर इलाके में सब्जी बेचा करते थे। वहीं, पालड़ी के सब्जी वाले वस्त्रापुर और सेटेलाइट इलाके में सब्जी बेचते थे। इनमें कोरोना लक्षण थे, इसी वजह से इलाकों में संक्रमण फैलता गया। करीब 65 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। ऐसे में प्रशासन की नींद उड़ गई है। वहीं इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके बाद लोगों को सब्जी खरीदने के दौरान सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।

दिल्ली, पटना में भी सब्जी वालों में कोरोना
बता दें कि दिल्ली और पटना में भी सब्जी बेचने वालों में कोरोना की पुष्टि हुई है। दिल्ली के महरौली इलाके में एक सब्जी वाला कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा पटना के खाजपुरा इलाके में सब्जी मंडी से जुड़े 17 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। बता दें कि इस समय खाजपुरा इलाका हॉटस्पॉट बना हुआ है।