
16000 new cases of corona in last 24 hours in India, 201 people died
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आई है। हालांकि यह कमी स्थायी नहीं है। हर दिन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। यहां पर बीते 24 घंटे में 703 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 850 लोग बीमारी से उबर गए है और 24 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाया कि राष्ट्रीय राजधानी कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) से पूरी तरह से निपटने को तैयार है।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली ने कोरोना वायरस की तीन लहरें देखी हैं और तीसरी लहर सबसे खतरनाक रही, जब 85,000 (रोजाना नए मामले) तक मामले सामने आए, लेकिन हम उन पर काबू पाने में सफल रहे। हम इस नए स्ट्रेन से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’
दिल्ली में अब तक कुल 6,24,118 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 6,07,494 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 10,502 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। अब तक यहां पर सक्रिय मामले 6,122 सामने आए हैं।
Published on:
29 Dec 2020 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
