
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Corona virus ) का असर तेजी से देश के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है। लगातार कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रहा है। राजधानी दिल्ली ( Cororna in Delhi ) भी कोरोना के कहर से अछूती नहीं है।
यही वजह है कि दिल्ली सरकार ( Delhi Govt ) हरकत में आ गई है और कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक सभी सिनेमाघरों को बंद करने का आदेश दिया गया है।
यही नहीं राजधानी के सभी स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं राष्ट्रपति भवन भी आम लोगों के लिए अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) ने कहा है कि कोरोना वायरस के खतरे के चलते सरकार हर संभव कोशिश में जुटी है ताकि किसी भी नगारिक को इसकी जद में आने से रोका जाए।
कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है।
इसी के चलते जिन स्कूलों और कॉलेजों के एग्जाम खत्म हो गए हैं, उनको भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।
आपको बता दें कि भारत में भी तेजी से कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं गुरुवार तक कुल संख्या 73 तक पहुंच गई है। जबकि बुधवार को भारत में कोरोना के 60 केस पाए गए थे।
पिछले तीन दिनों में ये मामले बढ़े हैं और सबसे अधिक असर केरल में दिखाई पड़ रहा है। सिर्फ मंगलवार को ही केरल में 10 से अधिक कोरोना वायरस के केस सामने आए। भारत में अभी तक किस हिस्से से कितने कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं।
चीन में भयानक रूप लेने के बाद दुनिया के अन्य मुल्कों में भी कोरोना वायरस अपने पांव पसार रहा है। चीन के बाद इटली और ईरान इस वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
Updated on:
13 Mar 2020 07:47 am
Published on:
12 Mar 2020 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
