16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का कहरः दिल्ली में 31 मार्च तक सिनेमाघर, स्कूल-कॉलेज बंद, महामारी घोषित

Coronavirus को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा कदम 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर, स्कूल-कॉलेज बंद आम लोगों के लिए राष्ट्रपति भवन भी बंद

2 min read
Google source verification
16ccc78b-3b25-44e4-ab36-a0be21265305.jpg

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Corona virus ) का असर तेजी से देश के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है। लगातार कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रहा है। राजधानी दिल्ली ( Cororna in Delhi ) भी कोरोना के कहर से अछूती नहीं है।

यही वजह है कि दिल्ली सरकार ( Delhi Govt ) हरकत में आ गई है और कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक सभी सिनेमाघरों को बंद करने का आदेश दिया गया है।

यही नहीं राजधानी के सभी स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं राष्ट्रपति भवन भी आम लोगों के लिए अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) ने कहा है कि कोरोना वायरस के खतरे के चलते सरकार हर संभव कोशिश में जुटी है ताकि किसी भी नगारिक को इसकी जद में आने से रोका जाए।

कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है।

इसी के चलते जिन स्कूलों और कॉलेजों के एग्जाम खत्म हो गए हैं, उनको भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद आ रहा है एक और राजनीतिक तूफान

निर्भया के दोषी पवन गुप्ता ने फांसी से बचने के लिए चला तुरुप का इक्का, अब रुक जाएगी फांसी!

आपको बता दें कि भारत में भी तेजी से कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं गुरुवार तक कुल संख्या 73 तक पहुंच गई है। जबकि बुधवार को भारत में कोरोना के 60 केस पाए गए थे।

पिछले तीन दिनों में ये मामले बढ़े हैं और सबसे अधिक असर केरल में दिखाई पड़ रहा है। सिर्फ मंगलवार को ही केरल में 10 से अधिक कोरोना वायरस के केस सामने आए। भारत में अभी तक किस हिस्से से कितने कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं।

चीन में भयानक रूप लेने के बाद दुनिया के अन्य मुल्कों में भी कोरोना वायरस अपने पांव पसार रहा है। चीन के बाद इटली और ईरान इस वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।