7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona संकट के बीच देश में एक्टिव केस हुए 12 लाख के पार, जानिए 24 घंटे में नए मामलों की क्या रही रफ्तार

Coronavirus के बढ़ते खतरे के बीच देश में एक्टिव केस का आंकड़ा हुआ 12 लाख के पार, रोजाना मामलों की कुछ सुस्त हुई रफ्तार

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Apr 13, 2021

Coronavirus in India

देश में कोरोना एक्टिव केस का आंकड़ा 12 लाख के पार

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) लगातार अपने पैर पसार रहा है। कई राज्यों में स्थिति बेकाबू होती जा रही है। खास तौर पर महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन ( Weekend Lockdown ) के बावजूद रोज आने वाले मामलों में ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। वहीं देश की बात करें तो बीते 24 घंटे में नए केसों ( Corona New Cases ) की रफ्तार में हल्की सुस्ती देखने को मिली है। लेकिन अब ये आंकड़ा 1.60 लाख पार ही है।

इसके साथ ही देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 36 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं एक्टिव केस का आंकड़ा भी 12 लाख के पार हो चुका है।

यह भी पढ़ेँः Corona Vaccine की कमी पर एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का बड़ा बयान, कही ये बात

देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में 1 लाख 60 हजार 694 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 36 लाख 86 हजार 73 हो गई है। इस दौरान 96 हजार 727 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसे मिलाकर अब तक 1 करोड़ 22 लाख 50 हजार 440 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।

इसी अवधि में सक्रिय मामले 57,897 और बढ़कर 12 लाख 58 हजार 906 हो गए हैं। जो कुल पॉजिटिव मामलों का 8.88 फीसदी है।

इस दौरान 880 और मरीजों की मौत के साथ अब तक देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 71 हजार 89 हो गई है।

इन राज्यों में हालात ज्यादा खराब
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान कोविड-19 के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं।

'स्पूतनिक V' के भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी
देश में लगातार बढ़ते केस के बीच सोमवार को एक्सपर्ट कमिटी ने रूस के कोविड-19 वैक्सीन ‘स्पुतनिक V’ के भारत में आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी देने की सिफारिश की, जिसे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ( DCGI ) ने मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ेँः Corona का सबसे बड़ा विस्फोट, 24 घंटे में 1.70 लाख नए केस के साथ मौत के आंकड़ों ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

भारत इस वैक्सीन को मंजूरी देने वाला दुनिया का 60वां देश बन गया है। इसी के साथ भारत में अब तीन वैक्सीन के जरिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। बताया जा रहा है जल्द ही इस स्पूतनिक V के जरिए वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा।

घटा रिकवरी रेट
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 89.51 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 9.19 फीसदी पहुंच गई है। वहीं मृत्युदर भी घटकर 1.25 फीसदी रह गई है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग