script

कोरोना वायरस : बिल गेट्स ने 5 साल पहले ही देख लिया था भविष्य, कहा था युद्ध नहीं महामारी बनेगी मौत की वजह

Published: Mar 23, 2020 10:18:52 am

Submitted by:

Soma Roy

Coronavirus Prediction : साल 2015 में इबोला वायरस फैलने के दौरान बिल गेट्स ने लोगों को किया था आगाह
इबोला वायरस से करीब 11 हजार लोगों की गई थी जान

bill_gates_image.jpg

Coronavirus Prediction by Bill Gates

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) की भविष्यवाणी (Prediction) को लेकर सोशल मीडिया पर कई किस्से मशहूर हो रहे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा चर्चित एक किताब में इस बीमारी का जिक्र शामिल है, लेकिन इस महामारी का पता महज भविष्य वक्ताओं को ही नहीं बल्कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी (Microsoft Company) के सह संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) को भी था। तभी 5 साल पहले ही उन्होंने लोगों को इससे बचने के लिए आगाह कर दिया था।
क्या कैश के लेन-देन से भी बन सकते हैं कोरोना के शिकार, जानें जरूरी बातें

तो क्या बिल गेट्स भी अब भविष्य (Future) देख सकते हैं। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो चौंकिए मत। क्योंकि बिल गेट्स ने ये चेतावनी अपनी त्रिकाल दृष्टि ने नहीं बल्कि भविष्य के दूरगामी परिणामों (Future Prospect) को देखकर किया था। दरअसल साल 2015 में अफ्रीका में इबोला वायरस ने कहर बरपा रखा था। उस वक्त बिल गेटस ने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा था कि कुछ दशकों में करोड़ों लोगों की मौत की वजह कोई युद्ध नहीं बल्कि एक वायरस हो सकता है।
ebola.jpg
वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिल गेट्स ने उस वक्त लोगों को चेताते हुए कहा था कि वे परमाणु हमलों (Atomic War) से बचने के लिए तो काफी पैसा खर्च कर रहे हैं, लेकिन भविष्य में फैलने वाली महामारी पर उनका कोई प्लान नहीं है। मालूम हो कि साल 2014 से 2016 के बीच इबोला वायरस (Ebola Virus) से दुनियाभर में लगभग 28 हजार लोग संक्रमित हुए थे। जिनमें से 11 हजार लोगों की मौत हो गई थी। कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देख दोबारा ऐसे ही हालात बनने लगे हैं। ऐसे में बिल गेट्स ने कोरोना का इलाज ढूंढ़ने और मरीजों की मदद करने के लिए 10 करोड़ रुपए दान देने का भी ऐलान किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो