
Modi Kit
नई दिल्ली। कोरोना (Coronavirus) के संक्रमण से देश के लोगों को बचाने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है। इसमें जरूरी चीजों को छोड़कर बाकी सभी चीजें बंद हैं। इसके चलते गरीबों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। जो लोग कामकाज के सिलसिले में घरों से दूर बड़े शहरों में रह रहे थे उनकी रोजी-रोटी छिन गई है। इससे उन्हें खाना तक नसीब नहीं हो रहा है। ऐसे में बीजेपी ने 'मोदी किट' (Modi Kit) बांटने का फैसला किया है।
जरूरतमंद (Needy) लोगों को दी जाने वाली इस किट में जरूरत का सारा सामान होगा। जिसमें 2 लीटर तेल, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो शक्कर 200 ग्राम लाल मिर्च, हल्दी सरसों, धनिया पाउडर, ढाई सौ ग्राम चाय पत्ती, 1 किलो नमक, 500 ग्राम चना, चार कपड़े धोने वाले साबुन की बट्टी, एक नहाने वाला साबुन, 5 किलो आटा और चार बिस्कुट के पैकेट होंगे। बीजेपी ने ये मुहिम लोगों की मदद के लिए चलाया है।
इस किट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) की तस्वीर भी लगाई गई है। बीजेपी का कहना है कि वे इस मुश्किल घड़ी में गरीबों का साथ देंगे। इसके अलावा वे पीएम मोदी की उस बात का अनुसरण करेंगे जिसमें उन्होंने नवरात्रि के नौ दिन नौ गरीब परिवारों को खाना खिलाने की बात कही थी। मालूम हो कि कोरोना के प्रकोप से भारत में अब तक करीब कोरोना के 656 एक्टिव मरीज है। जिनमें से 50 लोग ठीक हुए हैं। वहीं संक्रमण से 17 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
Published on:
27 Mar 2020 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
