scriptCoronavirus cases decrease in five states positivity rate below Three Percent | Corona प्रभावित इन 5 राज्यों से पहली बार अच्छी खबर, पॉजिटिविटी रेट 3% से भी कम | Patrika News

Corona प्रभावित इन 5 राज्यों से पहली बार अच्छी खबर, पॉजिटिविटी रेट 3% से भी कम

locationनई दिल्लीPublished: Jun 15, 2020 12:30:04 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

  • देश के पांच राज्यों से COVID-19 को लेकर पॉजिटिव खबर
  • राजस्थान ( Rajasthan ), केरल ( Kerala ), पंजाब (Punjab), हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ), मध्य प्रदेश (Mdhya Pradesh) में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई कमी
  • पॉजिटिविटी रेट तीन प्रतिशत से भी कम

Coronavirus cases decrease in five states positivity rate below Three Percent
पांच राज्यों से कोरोना वायरस को लेकर काफी अच्छी खबर।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) का मामला काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन ( India Lockdown ) के बावजूद COVID-19 का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच चुका है। आलम ये है कि पिछले कुछ दिनों से औसतन हर दिन 10 हजार से ज्यादा नये केस आ रहे हैं। लेकिन, इसी बीच इस महामारी को लेकर उन पांच राज्यों ( coronavirus in five States ) से पहली बार अच्छी खबर आई है, जहां इस वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.