
दिल्ली में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले।
नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( coronavirus in Delhi ) में एक बार फिर कोरोना वायरस की वापसी हो गई है। पिछले दो दिनों से राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 24 घंटे में कोरोना के पांच हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में कोरोना का कहर
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में पिछले दो दिनों में रोजाना पांच हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 5,739 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इस महामारी से 27 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 4138 मरीज ठीक होकर भी घर लौटे हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में अब तक कोरोना के 3,75,753 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 3,38,378 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, एक्टिव केसों की संख्या 30, 952 है। जबकि, अब तक 6,423 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कारण एक बार फिर राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ गई है।
Published on:
30 Oct 2020 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
