
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80 लाख के पार।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (coronavirus in India) का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी को रोकने और उसकी चेन को तोड़ने के लिए कई सारी पाबंदियां और लॉकडाउन लागू है, लेकिन कोरोना अपना पैर पसारता ही जा रही है। आलम ये है कि देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80 लाख के पार पहुंच गया है।
कोरोना का आंकडा़ 80 लाख के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80,88,851 पहुंच गया। वहीं, इस महामारी से अब तक 1,21,090 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,648 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 563 लोगों की मौत हुई है। वहीं, एक्टिव केसों की बात की जाए तो इस समय देश में 5,94,386 लोग कोरोना से ग्रसित हैं। जबकि, 73,73,375 ने कोरोना को मात दे दी है। पिछले 24 घंटे में 57,386 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। कोरोना को लेकर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में स्थिति खराब है।
Published on:
30 Oct 2020 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
