12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में आई तेजी, नियमों के पालन का आदेश

Highlights केरल में 1,011,956 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र का हाल देखा जाए तो यहां पर 2,071,306 मामले सामने आए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
corona case in kerela and Maharshtra

नई दिल्ली। भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है, मगर अभी भी कई राज्य संक्रमण की चपेट में हैं। खासकर केरल और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां पर अभी भी मामलों में तेजी देखी गई है।

पश्चिम बंगाल चुनाव: भारतीय जनता पार्टी में मशहूर अभिनेता यश दासगुप्ता हुए शामिल

अभी तक के आंकड़ों के अनुसार केरल में 1,011,956 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 61,030 मामले सक्रिय बताए जा रहे हैं। वहीं करीब 4,016 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र का हाल देखा जाए तो यहां पर 2,071,306 मामले सामने आए हैं। इनमें से करीब 38,307 मामले सक्रिय हैं। अब तक यहां पर 51,591 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में ऐसे हालात होने के कारण मुंबई की मेयर बुधवार को आम जनता के बीच पहुंच गईं। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा। इसके साथ मास्क और हाथ धोने की प्रक्रिया को अनिवार्य बताया। इसका पालन हो रहा है कि नहीं, इसके लिए उन्होंने बुधवार को एक लोकल ट्रेन में सफर किया। यहां पर उन्होंने आम जनता से नियमों का पालन करने की अपील की है।