
नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर जारी विश्वव्यापी युद्ध के बीच लोग हाथ धोने और घर के सैनेेटाइजेशन में भी जुटे हुए हैं। कई जगह सैनेटाइजर की कमी के चलते लोग घरों के भीतर रखे तमाम सामान मिलाकर देसी सैनेटाइजर बनाने में भी जुटे हैं। हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो घर में इन्हें बनाते वक्त सावधानी बहुत जरूरी है और किसी भी प्रोडक्ट को किसी में भी मिलाना बहुत खतरनाक साबित हो सकता है।
जानिए किन उत्पादों को एक साथ नहीं मिलाना चाहिए।
ब्लीच और सिरका
सैनेटाइजर बनाने के लिए ब्लीच और सिरके को एक साथ नहीं मिलाना चाहिए। इसकी वजह यह है कि इन दोनों को मिलाने पर क्लोरीन गैस बनती है जिससे खांसी, सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और पानी निकलने की परेशानी हो सकती है।
ब्लीच और अमोनिया
अगर आप सैनेटाइजर बनाने के लिए ब्लीच और अमोनिया को एक साथ मिलाते हैं तो क्लोरामाइन नाम की एक जहरीली गैस बन जाती है। इस गैस की वजह से सांसें उखड़ने लगती हैं और सीने में दर्द शुरू हो जाता है।
ब्लीच और रबिंग अल्कोहल
हाइड्रोजन पराक्सॉइड और सिरका
सैनेटाइजर बनाने के लिए इन दोनों को मिलाने से पेरासेटिक या पेरॉक्सीएसिटिक एसिड बन जाता है, जो बहुत ही संक्षारक (जंग लगाने वाला) मिश्रण होता है।
Updated on:
28 Mar 2020 08:19 pm
Published on:
28 Mar 2020 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
