Coroanvirus In India: कोरोना से जंग के बीच बड़ी राहत, मार्च 2020 के बाद एक्टिव मामलों में दर्ज की गई बड़ी गिरावट
नई दिल्लीPublished: Aug 16, 2021 12:30:13 pm
Coroanvirus In India कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच मिली बड़ी राहत, एक्टिव केसों की संख्या में 145 दिन बाद आई बड़ी गिरावट


Coroanvirus In india
नई दिल्ली। देशभर में भले ही तीसरी लहर ( Coroanvirus In India ) का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन कोरोना को लेकर आए ताजा आंकड़ों ने एक बड़ी राहत दी है। कुछ राज्यों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश क्षेत्रों कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है।