script

Coronavirus in India: पहली बार एक दिन में 10,000 से ज्यादा नए मामले और 396 की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Jun 12, 2020 10:27:20 am

देश में कोरोना वायरस केस ( Coronavirus in india ) की कुल संख्या 2,97,535 पहुंच ( coronavirus latest news india ) गई है।
भारत में महामारी ( Coronavirus Pandemic ) से मौत ( Coronavirus Deaths ) का आंकड़ा 8,498 पर पहुंच चुका है।
महाराष्ट्र ( CoronaVirus In Maharashtra ) और दिल्ली ( Coronavirus In Delhi ) में सबसे ज्यादा पांव पसार चुकी है महामारी ।

Coronavirus in India records over 10,000 new cases

Coronavirus in India records over 10,000 new cases

नई दिल्ली। दिन-प्रतिदिन भारत में कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus in india ) की वजह से नए मरीजों और मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि अभी भी इस बात को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है कि कब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या ( coronavirus latest news india ) देश में अपने चरम पर पहुंच जाएगी और फिर यह आंकड़े घटने लगेंगे। आलम यह है कि गुरुवार को देश में इस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) अब तक के 10 हजार से ज्यादा सर्वाधिक नए मामले और रिकॉर्ड 396 मौतों की संख्या ( Coronavirus Deaths ) सामने आई।
वहीं, कई देशों में ऐसा देखा जा रहा है कि कुल केस चरम पर पहुंचने के बाद उनमें गिरावट आने लगी। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस महामारी की यह दूसरी लहर चल रही है और यह पहले वाली से ज्यादा मजबूत होगी। भारत इस समय COVID-19 से चौथा सबसे अधिक प्रभावित देश है।
नमाज अदा करने को लेकर जामा मस्जिद ने कर दी बड़ी घोषणा, शाही इमाम ने दी जानकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ( mohfw ) के डेली अपडेट के मुताबिक गुरुवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,956 नए मामले और 396 मौतें दर्ज की गईं। यह देश में अब तक एक दिन में नए केस और मौत की सबसे बड़ी संख्या है।
भारत में शुक्रवार तक कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 2,97,535 पहुंच गई है। जबकि मौत का आंकड़ा 8,498 पर पहुंच चुका है। वहीं, देश में फिलहाल 1,41,842 कोरोना एक्टिव केस हैं और 1,47,195 लोग इस बीमारी से रिकवर-डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं।
//www.dailymotion.com/embed/video/x7tz503?autoplay=1?feature=oembed
दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहर इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं और स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी सुविधाओं की कमी मरीजों के लिए अधिक परेशानी पैदा कर रही हैं। इन शहरों में शुरुआती लक्षणों वाले और गंभीर मरीज उचित इलाज की तलाश में हैं।
देश में कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र ( CoronaVirus In Maharashtra ) में अब तक कुल 97,648 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से प्रदेश में 47,980 एक्टिव केस हैं, जबकि 46,078 इस वायरस से रिकवर-डिस्चार्ज होकर वापस घर चले गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र के 3,590 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस से हो गई है।
दिल्ली में कोरोना वायरस का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन? स्वास्थ्य मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

इसके बाद दिल्ली ( Coronavirus In Delhi ) का नंबर आता है। यहां पर अब तक कुल केस 34,687 पर पहुंच चुके हैं, जिनमें 20,871 एक्टिव केस हैं और 12,731 डिस्चार्ज-रिकवर हो चुके हैं। वहीं, राजधानी में कुल 1,085 लोग इस महामारी में दम तोड़ चुके हैं।
अमरीका में दो लाख की हो सकती है मौत

संयुक्त राज्य अमरीका में COVID-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 20 लाख को पार कर गई है। एक अध्ययन के अनुसार सितंबर के महीने तक यहां मरने वालों की संख्या 2,00,000 तक पहुंच सकती है। वहीं, COVID-19 से खुद को रिकवर कर चुका न्यूजीलैंड देश में समुद्री जहाजों को प्रवेश की अनुमति देगा क्योंकि इसने सभी प्रतिबंधों को हटा दिया और खुद को महामारी से मुक्त घोषित कर दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो