27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus in India: 1 करोड़ से ऊपर टेस्टिंग में कुल केस 7.19 लाख, रिकवरी रेट 61%

देश ( Coronavirus in india ) में पिछले 24 घंटों में 22,252 नए केस और 467 ( Coronavirus Deaths ) की मौत। कोरोना वायरस जांच ( Covid-19 Testing ) के लिए प्रयोगशालाओं की कुल संख्या 1,115 हुई और रिकवरी रेट ( corona patients recovery rate ) में बढ़ोतरी। स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Health Ministry ) के मुताबिक पॉजिटिव केस 2.59 लाख और 4.39 लाख लोग ठीक/डिस्चार्ज।

3 min read
Google source verification
Coronavirus in India: Testing over 1 Crore, total cases 7.19 lakh

Coronavirus in India: Testing over 1 Crore, total cases 7.19 lakh

नई दिल्ली। भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस मामलों ( Coronavirus in india ) के साथ ही इनकी जांच में काफी तेजी लाई जा चुकी है। अब तक देश में कुल 1 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच ( Covid-19 Testing ) हो चुकी है और देशभर में 1,115 प्रयोगशालाओं में टेस्टिंग की जा रही है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 22,252 नए COVID-19 मामलों के साथ भारत में कोरोना वायरस के कुल केस 7 लाख से ऊपर हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल केस 7,19,665 पहुंच गए हैं और देश में मरीजों का रिकवरी रेट 61 फीसदी से ऊपर पहुंच चुका है।

WHO ने दी सबसे बड़ी खुशखबरी, कोरोना वैक्सीन पहुंच गई अंतिम चरण में

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक परिषद द्वारा 6 जुलाई तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 1 करोड़ 2 लाख 11 हजार 92 है। इनमें से 2 लाख 41 हजार 430 नमूनों का कल परीक्षण किया गया था।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Health Ministry ) के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 22,252 नए केस सामने आए हैं, जबकि 467 लोगों की मौत हुई है। देश में अब कुल पॉजिटिव केस 2,59,557 हैं और टोटल केस 7,19,665 पर पहुंच चुके हैं। इनमें से 4,39,948 लोग ठीक/डिस्चार्ज/ माइग्रेट हो चुके हैं, जबकि 20,160 लोगों ने इस महामारी से दम तोड़ ( Coronavirus Deaths ) दिया है। एक्टिव केस की तुलना में 1,80,390 ज्यादा मामले रिकवरी करने वाले मरीजों के है, जिनसे भारत का रिकवरी रेट ( corona patients recovery rate ) 61.13 फीसदी पहुंच चुका है।

कोरोना को बोलेगी गुडबाय, केवल इस चीज के साथ एक कप चाय!

इससे पहले सोमवार को वैश्विक कोरोना मामलों ( Coronavirus cases in World Updates ) की सूची में भारत, रूस (6,87,862 केस और 10,296 मौत) को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केंद्र सरकार ने COVID-19 मामलों के लिए टेस्टिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में तेजी के साथ ही समय पर क्लीनिकल मैनेजमेंट पर जोर दिया है। सोमवार को देश में कोरोना की राष्ट्रीय पॉजिटिविटी रेट 6.73 प्रतिशत था।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, "कई राज्यों ने COVID-19 की सकारात्मकता दर राष्ट्रीय औसत 6.73 प्रतिशत से कम बताई है। उनके यहां पर प्रति मिलियन परीक्षण भी राष्ट्रीय औसत से अधिक हैं।" हालांकि कोरोना वायरस के 2,11,987 मामलों और 9026 मौत के साथ महाराष्ट्र इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। तमिलनाडु में बीते 24 घंटों में 61 मौतों और 3,827 नए कोरोना केस के साथ कुल केस की संख्या 1,14,978 पहुंच गई है। इनमें 46,833 एक्टिव केस और 1,571 मौतें शामिल हैं।

17 लोगों के परिवार को हुआ कोरोना, सभी ने एक साथ मिलकर जीती महामारी के खिलाफ जंग और बताया 'राज'

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी अब तक 1 लाख लोगों को संक्रमित कर चुकी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1,379 नए मामले सामने आए। यहां कुल मामलों की संख्या 1,00,823 पहुंच गई है, जिनमें 72,088 रिकवर-डिस्चार्ज या माइग्रेट हो चुके हैं और 25,620 एक्टिव केस हैं। राजधानी में 48 लोगों की नई मौत के साथ अब तक मरने वालों की संख्या 3,115 पहुंच गई है।

इस बीच मंत्रालय ने कहा केंद्रीय प्रयासों से दिल्ली में COVID-19 परीक्षण में बेहद तेजी आई है जबकि पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है। जून 2020 के पहले सप्ताह में कोरोना वायरस टेस्टिंग की संख्या बढ़ाकर 5,481 प्रति दिन की गई जिसे बढ़ाते हुए जुलाई 2020 के पहले सप्ताह में 18,766 तक पहुंचा दिया गया है।