scriptcoronavirus: चीन में फंसे 100 भारतीयों को एयरलिफ्ट करेगी भारतीय वायुसेना | Coronavirus: Indian Air Force to airlift 100 stranded Indians in China | Patrika News

coronavirus: चीन में फंसे 100 भारतीयों को एयरलिफ्ट करेगी भारतीय वायुसेना

locationनई दिल्लीPublished: Feb 21, 2020 09:21:45 am

Submitted by:

Mohit sharma

चीन में कोरोना के संक्रमण से अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत
कोरोना वायरस दुनिया भर के देशों के लिए चिंता की विषय बना हुआ है
India और US समेत कई देश चीन में फंसे अपने नागरिकों को निकाल रहे

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस ( Corona virus in china ) कहर बरपा रहा है। देश में कोरोना के संक्रमण का सितम यह है कि वहां अब तक 2000 से ज्यादा लोग काल के गाल में समां चुके हैं।

चीन ( China ) के 30 से ज्यादा प्रांत कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जबकि सबसे अधिक संक्रमित प्रांत में हुबेई का वुहान शहर ( Wuhan city ) है।

वहीं, कोरोना वायरस दुनिया भर के देशों के लिए चिंता की विषय बना हुआ है। हाल यह है कि भारत और अमरीका समेत कई देश चीन में फंसे अपने नागरिकों को निकाल रहे हैं।

भारत—अमरीकी दोस्ती का गवाह बनेगा अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम, मोदी-ट्रंप का मेगा शो में उमड़ेगी भीड़

 

d.png

ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारतीय वायु सेना ( Indian Air Force ) एक बार फिर चीन से अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट कराने की तैयारी कर रही है।

इसके साथ ही वायु सेना का एक एयरक्राफ्ट चीन के कोरोना संक्रमित लोगों के लिए मेडिकल राहत सामग्री भी भेजेगा।

जानकारी के अनुसार चीन में अभी भी कई भारतीय फंसे हुए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत अब अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए वायुसेना के एयरक्राफ्ट C-17 ग्लोबमास्टर का इस्तेमाल करेगा।

यह एयरक्राफ्ट गुरुवार को वुहान जाएगा। चीन में फंसे भारतीयों की संख्या 100 से अधिक बताई जा रही है।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में तीन विधायक, रामवीर सिंह बिधूड़ी के नाम पर लग सकती है मुहर

 

d4.png

शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से आज मुलाकात करेंगे वार्ताकार, सुलह के रास्ते पर होगी चर्चा

आपको बता दें कि यह भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा मिलिट्री एयरक्राफ्ट है। इसका इस्तेमाल भारी मात्रा में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए किया जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो