
भारतीय सेना में एक महीने तक भर्ती पर रोक
नई दिल्ली। देशभर में लगातार कोरोना वायरस ( coronavirus ) का असर बढ़ता दिखा दे रहा है। शुक्रवार तक देश में कोरोना के संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़कर 76 तक पहुंच गई है। कोरोना के कहर से बचने के लिए देशभर में राज्य सरकारें एहतियात बरत रही हैं। इसके चलते स्कूल-कॉलेज समेत सिनेमाघरों को बंद किया जा रहा है।
इस बीच भारती सेना ने बड़ा कदम उठाया है। कोरोना वायरस के चलते भारतीय सेना ( Indian Army ) ने एक महीने तक सभी भर्तियों पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही लोगों से ट्रैवल न करने की अपील की गई है। जरूरत हो तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ( Video Confrancing ) की सलाह दी गई है।
देशभर में बढ़ कोरोना वायरस से बचने के लिए राज्य और केंद्र सरकार लगातार जरूरी कदम उठा रही हैं। इसी कड़ी में अब भारतीय सेना ने भी वायरस के खतरे से बचने के लिए भर्ती पर रोक लगा दी है। ये रोक फिलहाल एक महीने के लिए लगाई गई है।
कर्नाटक में बंद से बचाव
कर्नाटक सरकार ने कोरोना के खतरे के मद्देनजर राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, मॉल्स, थियेटर, पब, क्लब को बंद करने का आदेश जारी किया है।
साथ ही कर्नाटक में होने वाले प्रदर्शनी, समर कैंप, स्वीमिंग पूल खेल, स्पोर्ट्स के इवेंट्स, फुटबॉल, शादियां और कान्फ्रेंस पर भी पाबंदी लगा दी गई है। यही नहीं सरकार ने किसी को भी यात्रा न करने की सलाह दी है।
Updated on:
13 Mar 2020 05:55 pm
Published on:
13 Mar 2020 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
