
नई दिल्ली। देश में कोरोना ( Coronavirus) का प्रकोप जारी है। देश में कोरोना के मामले में लगातार इजाफा होता जा रहा है। देश में कोरोना के कुल 151 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के खतरे को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने अपने कार्यकर्ताओं को खास दिशा-निर्देश जारी किया है।
बीजेपी ने एक महीने तक किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक लगाई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda ) ने बुधवार को यह निर्देश जारी किया। दरअसल बीते मंगलवार को संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई थी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) ने पार्टी सांसदों और कार्यकर्ताओं को कोरोना वायरस ( COVID-19 ) के खिलाफ लड़ाई में भूमिका निभाने का आग्रह किया था। जिसके बाद जेपी नड्डा ने बुधवार को एडवाइजरी जारी की है।
जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं के नाम जारी संदेश में कहा है, 'पार्टी एक महीने तक किसी भी तरह के प्रदर्शन में भाग नहीं लेगी। अगर कोई समस्या गंभीर है तो फिर दो से चार कार्यकर्ता प्रतिनिधिमंडल के रूप में संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे। इस एडवाइजरी के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि भाजपा शासित राज्यों में अब एक महीने तक पार्टी कार्यकर्ता किसी तरह के विरोध-प्रदर्शनों में हिस्सा नहीं लेंगे।
भारत में कोरोना के 153 मामले
भारत में अब तक कोरोना के 153 मामले सामने आ चुके हैं। नया मामला लखनऊ ( Coronavirus in lucknow ) से मामने आया है। यहां कोरोना पीड़ित मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर में कोरोना के लक्ष्ण पाए गए हैं। वहीं, देश में कोरोना से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश के 16 राज्य करोना की चपेट में हैं।
Updated on:
18 Mar 2020 02:54 pm
Published on:
18 Mar 2020 02:52 pm

बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
