नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू हुए लॉकडाउन का आज यानी शुक्रवार को 38वां दिन है और बीते 24 घंटों में 1,993 नए केस सामने आए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डेली अपडेट के मुताबिक अब देश में कोरोना वायरस केस का आंकड़ा 35,043 पर पहुंच गया है। इनमें 25,007 एक्सिटव केस, 8,888 ठीक/डिस्चार्ज मरीज, एक माइग्रेट करने वाला भी शामिल है। जबकि पिछले 24 घंटों में 73 और मौतों के साथ, कोरोना वायरस के कारण देश में होने वाली मौतों की कुल संख्या 1,147 तक बढ़ चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में अभी भी सबसे ज्यादा COVID-19 के मामले बने हुए हैं। प्रदेश में कुल केस की संख्या 10,498 पहुंच चुकी है। इनमें 1773 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 459 की मौत हो गई है। वहीं, 4395 मामलों के साथ गुजरात सूची में दूसरे स्थान पर है। यहां 613 मरीज ठीक हो गए जबकि 214 मरीजों की इस घातक वायरस ने जान ले ली है।
कोरोना से जंग: मई होगा महत्वपूर्ण, करो या मरो के हालात और जरा सी चूक खतरनाक
वहीं, राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक कुल 3515 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1094 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि मौत का आंकड़ा 59 पहुंच गया है। गोवा (7), त्रिपुरा (2), अरुणाचल प्रदेश (1) और मणिपुर (2) मिलाकर ये चार ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना वायरस से संक्रमित सभी रोगी ठीक हो चुके हैं और कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक अंडमान निकोबार में 33 मामले हैं, जिनमें से 16 डिस्चार्ज हैं। आंध्र प्रदेश में आंकड़ा 1403 पहुंच चुका है, जिनमें से 321 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 31 की मौत हुई है। असम में 42 केस आ चुके हैं, जिनमें 29 ठीक और 1 की मौत हो गई है।
बिहार में कुल 418 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 82 डिस्चार्ज/रिकवर और 2 दम तोड़ चुके हैं। चंडीगढ़ में अब तक 56 मामले सामने आए हैं और 17 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ में 40 केस में 36 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। हरियाणा में 313 मामलों में 209 को डिस्चार्ज किया है, तीन की मौत हुई है।
रोजाना 20 लाख लोगों के टेस्ट करने होंगेः राहुल गांधी से संवाद में बोले रघुराम राजन
हिमाचल प्रदेश में 40 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 28 डिस्चार्ज और एक की मौत शामिल है। जम्मू कश्मीर 614 में से 216 रिकवर और 8 की मौत हुई है। झारखंड में अब तक 109 केस आए हैं, जिनमें 20 डिस्चार्ज और तीन की मौत है। कर्नाटक में 565 मामलों में से 229 डिस्चार्ज और 21 मौत हैं। केरल में 497 केस में से 383 डिस्चार्ज और चार मौत हैं।
लद्दाख में यहां आकड़ा 22 तक पहुंच चुका है, जिनमें 16 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। मध्यप्रदेश में 2660 केसों में 482 को डिस्चार्ज किया चुका है और 137 की मौत हो गई है। उधर मणिपुर (2) कोरोना मुक्त राज्य बना हुआ है। अब तक मेघालय में 12 मामले सामने आए हैं और 1 मौत हुई है, जबकि मिजोरम में एक केस है।
ओडिशा में सामने आए 142 मामलों में से 39 डिस्चार्ज और एक की मौत हुई है। पुडुचेरी में यह संख्या 8 रिकॉर्ड की गई है, जिनमें से पांच को डिस्चार्ज किया गया है। पंजाब में 357 मामले सामने आए हैं, जिनमें 90 डिस्चार्ज और 19 लोगों की मौत हुई है।
Coronavirus: भारत में केवल 36 दिन में 100 गुना बढ़ी मौतों की संख्या
राजस्थान में अब तक 2584 लोग इससे पीड़ित हैं, 836 रिकवर/डिस्चार्ज हो चुके हैं और 58 ने दम तोड़ दिया है। तमिलनाडु में 2323 कोरोना संक्रमित केस मे से 1258 डिस्चार्ज और 27 मौत शामिल हैं। तेलंगाना में 1038 केस पहुंच चुके हैं जिनमें से 397 डिस्चार्ज और 26 मौत हैं।
उत्तराखंड में आकड़ा 57 है, जिनमें 36 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2203 है, जिनमें यहां 513 रिकवर्ड और 39 की मौत शामिल है। पश्चिम बंगाल में 795 केस में से 139 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 33 की मौत हुई है।
Updated on:
01 May 2020 11:02 am
Published on:
01 May 2020 10:20 am