
नई दिल्ली। बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट (Muzaffarpur court) में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) और राजदूत सन बेई डोंग के खिलाफ परिवाद दर्ज किया गया है। जिला अदालत में वकील सुधीर ओझा ने सोमवार को परिवाद दर्ज कराया है। सुधीर ओझा ने जिनपिंग पर साजिश के तहत इस वायरस को पूरी दुनिया में फैलाने का आरोप लगाया। वकील सुधीर ने कोर्ट से मांग की है कि जिनपिंग के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो। आईपीसी की 269,270,109,120 B के तहत परिवाद दर्ज किया गया है।
वकील सुधीर ओझा ने 1981 में एक अमरीकी लेखक कि किताब The Eyes of Darkness का हवाला देते हुए दावा किया है कि इस पुस्तक में लेखक (Dean koontz) ने पेज नंबर 353-356 पर साफ तौर पर लिखा है कि चीन वुहान 400 के नाम में गुपचुप तरीके से एक वायरस बना रहा है। जो अपनी जनसंख्या कम करने और दुनिया में सुपरीमेसी दिखाने का काम करेगा।
चीन ने दुनिया को दहशत में डाला
सुधीर ओझा ने पत्रिका डॉट कॉम से बातचीत करते हुए कहा कि परिवाद में आरोप लगाया कि चीन ने कोरोना वायरस बनाकर इसे दुनिया में फैलाकर पूरे विश्व को डराया और दहशत में डाला है। इसी साक्ष्य के तहत मैंने न्यायालय में राष्ट्रपति और राजदूत के खिलाफ शिकायत की है। कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुनवाई की अगली तारीख 11 अप्रैल को तय की है।
कोरोना वायरस से 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
गौरतलब है कि चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस (CoronaVirus) आज पूरी दुनिया में फैल चुका है। दुनिया के 130 देश इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। अभी तक 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी यह बीमारी तेजी से फैल रही है। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 116 पहुंच चुकी है। इसके अलावा अभी तक इस वायरस से 2 लोगों की जान जा चुकी है।
पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर वायरस का असर
सरकार इस वायरस को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है। दुनिया के कई देशों में इस वायरस के चलते अर्थव्यवस्था भी चौपट हुई है। अमरीका, ब्रिटेन, जर्मनी , चीन समेत भारत में इस वायरस के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को महामारी घोषित की है।
Updated on:
17 Mar 2020 07:42 am
Published on:
16 Mar 2020 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
