
कोरोना का कहर: AC डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों को नहीं मिलेंगे कंबल और बेडशीट- रेलवे
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से बचने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों से सफर के दौरान अपने कंबल लाने का आदेश जारी किया है। साथ ही एसी डिब्बों में लगे पर्दें को तेजी से हटाया जा रहा है।भारतीय रेलवे ने वातानुकूलित डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों को कुछ समय के लिए अपनी यात्रा के दौरान खुद से कंबल और बेड-शीट लेकर यात्रा करने को कहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते अभी के लिए रेलवे ने कंबल और बेड-शीट की सुविधाओं को वापस लेने का फैसला किया है।
कोरोना वायरस से बचने के लिए रेलवे की पहल
पश्चिमी रेलवे के मुंबई डिविजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया, "कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप से रोकथाम के लिए रेलवे सर्विस से कंबल और बेड-शीट की सुविधाओं को वापस लेने का फैसला किया गया है। यात्रियों से अपील है कि वह यात्रा के दौरान अपने हिसाब से खुद की कंबल और बेड-शीट लेकर यात्रा करें"
यात्रियों को किया जा रहा है जागरूक
पश्चिमी रेलवे के मुख्य पीआरओ (जनसंपर्क अधिकारी) ने कहा कि मजबूरी के मद्देनजर अतरिक्त बेड-शीट रखीं जाएंगी। उन्होंने कहा, "मजबूरी को देखते हुए कुछ मात्रा में अतरिक्त बेड-शीट रखीं जाएंगी।" उत्तरी रेलवे के मुख्य पीआरओ ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उत्तरी डिवीजन भी इसी तरह से कंबल और बेड-शीट की सुविधाओं को वापस लेने का फैसला किया है। रेलवे द्वारा यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है।
AC से पर्दा हटाने का काम भी शुरू
वहीं दूसरी ओर ट्रेनों के सैकेंड वातानुकूलित बोगी से पर्दा खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कुछ दिनों में सभी बोगी से पर्दों को हटा दिया जाएगा। सैनेटाइजर से मेटल की वस्तु और हैंडल को साफ किया जा रहा है।
गौरतलब है कि भारत में भी इस बीमारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में इस बीमारी से पीड़ितों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। जबकि दो लोगों की इससे मौत हो गई है। वहीं कोरोना से निपटने के लिए सरकार हर मोर्चे पर काम कर रही है।
Published on:
15 Mar 2020 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
