
नई दिल्ली। भारत भले ही कोरोनावायरस से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा है। सरकार बचाव को लेकर लगातार एडवाइजरी जारी कर रही है। इसके लिए कई शहरों में कोरोना लैब तैयार किए गए हैं। लेकिन ट्विटर पर एक अलग ही लड़ाई चल रही है। शनिवार सुबह से भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और गीतकार जावेद अख्तर के बीच ट्विटर पर वार चल रही है।
स्वामी ने 8 जून 2018 का लेख किया ट्वीट
स्वामी द्वारा 8 जून 2018 का एक लेख, जिसमें आस्ट्रिया में सात मस्जिदों को बंद करने और 60 इमामों को धक्के देकर निकालने की बात कही गई थी, ट्वीट साझा किए जाने के बाद जावेद अख्तर ने स्वामी पर जमकर भड़ास निकाली। जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, "जैसे कि आपको हार्वर्ड से बाहर निकाला गया था? आप इसी लायक हैं भी और मैं निश्चित हूं कि इमामों ने भी कुछ ऐसा ही किया होगा। आप सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हो।"
स्वामी पर अख्तर का पलटवार
हालांकि भाजपा सांसद ने जो लेख साझा किया है, वह साल 2018 का है। यह लेख द वॉक्स में छपा था, जिसमें मस्जिदों को बंद किए जाने की खबर भी छपी थी। भाजपा सांसद के लेख साझा के बाद मामला तूल पकड़ लिया। गीतकार जावेद अख्तर ने स्वामी को आड़े हाथ लेते हुए जोरदार पलटवार कर दिया।
Updated on:
14 Mar 2020 09:41 pm
Published on:
14 Mar 2020 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
