नई दिल्ली। आकाश इंस्टीट्यूट के एमडी और सीईओ आकाश चौधरी ने बताया कि मेरे सामने क्लासरूम को तत्काल प्रभाव से बंद करना पड़ा। एक इंजन को बंद करना पड़ा । सभी ऑफलाइन क्लास बंद कर ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत करनी पड़ी । दो चार दिन का वक्त लिया बच्चों से लिया और सरकार के नियमों के मुताबिक हमने काम शुरू किया। बच्चों के लॉगिंग क्रिएट करके सभी को ऑनलाइन क्लास देने शुरू किए। हर दिन का रूटीन बनाकर दिया। पैरेट्ंस को हमने एक सुविधा दी कि आपको अभी जो पैसे देने हैं वह दीजिए । बाकी पैसे आने वाले समय में दीजिएगा। पैरेंट्स से हमें पूरा समर्थन मिला। बुरे वक्त के समय हमारे पास इतनी क्षमता होनी चाहिए।