
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को अपने लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात करेंगे। वह मन की बात में कोविद19 पर चर्चा करेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को किया जाता है।
इस ट्वीट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस रेडियो कार्यक्रम पर सबकी नजरें हैं। ऐसा इसलिए कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम के जरिए इस महामारी के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन और किसानों को हो रही समस्याओं के निराकरण को लेकर बात कर सकते हैंं। ऑल इंडिया रेडियो पर पीएम के इस कार्यक्रम का प्रसारण रविवार को दिन में 11 बजे से किया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में रेडियो की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि देश में इस समय सकारात्मकता को बढ़ावा देने की जरूरत है। बता दें कि पीएम मोदी 22 और 24 मार्च को कोरोना वायरस से निपटने की मुहिम में देशवासियों से सहयोग देने की अपील भी की है। उन्होंने देशवासियों से पीएम-केयर्स फंड में अंशदान के लिए आगे आने की अपील भी की है।
Updated on:
29 Mar 2020 09:47 am
Published on:
29 Mar 2020 12:43 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
