
Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस के अब तक 159 मामले, PM मोदी कल राष्ट्र को करेंगे संबोधित
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के मामले बढ़कर 170 हो गए हैं। इनमें 25 विदेशी मरीज भी शामिल हैं, जबकि इस जानलेवा बीमारी से तीन लोगों की मौत हो गई है।
इस महाराष्ट्र देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां कोरोना ( Coronavirus ) के सबसे अधिक मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार कोरोना वायरस ( Coronavirus ) को लेकर काफी गंभीर है। पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के हालात की समीक्षा के लिए बैठक भी बुलाई है।
10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टली
इस बीच कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए मानव संसाधन मंत्रालय ने 19 मार्च से 31 मार्च के बीच होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को 31 मार्च तक के लिए टाल दिया है।
कैदियों से मिलने पर रोक
कोरोना से बचाव के उपायों के तहत तिहाड़ जेल ने भी कई कारगर कदम उठाए हैं। अब तक हर जेल में एक आइसोलेशन वार्ड की स्थापना की गई थी। जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने बुधवार देर रात कहा कि 19 मार्च 2020 से कैदियों की उनके 'अपनों' से होने वाली मुलाकात पर भी पाबंदी लगा दी है। यह कदम एहतियातन उठाया गया है। पाबंदी आगामी 31 मार्च 2020 तक जारी रहेगी।
कोरोना वायरस ??: जानें संक्रमण होने के बाद कितनी है जान बचने की संभावना?
गुरुग्राम में लगाई गई रोक
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए, गुरुग्राम जिला प्रशासन ने बुधवार को जिले में तत्काल प्रभाव से कई तरह की गतिविधियों पर रोक लगा दी है। गुरुग्राम जिला अधिकारी अमित खत्री द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 31 मार्च 2020 तक सभी सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्सों, नाइट क्लबों, जिम, स्वीमिंग पुल, स्पा और लांजों में गतिविधि बंद कर दी गई है।
Updated on:
19 Mar 2020 09:03 am
Published on:
18 Mar 2020 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
