
जानिए, कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क कितना असरदार है?
नई दिल्ली।कोरोना वायरस ( coronavirus ) से दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है। इस खतरनाक वायरस ने करीब 75 देशों को अपनी चपेट में लिया है। इस वायरस के कारण अब तक 3100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 90 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। वहीं, भारत के भी कई शहरों में इस वायरस का आगमन हो चुका है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि इस वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं।
WHO ने कोरोनो वायरस के प्रकोप को पहले ही सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है। जैसे-जैसे कोरोना वायरस का डर फैलता जा रहा है, वैसे-वैसे दुनियाभर में सावधानी बरतनी शुरू हो गई है। वहीं, इस वायरस के डर के कारण मास्क ( Mask ) और सेनिटाइजर की बिक्री भी काफी बढ़ गई है। लेकिन, सवाल यह कि जिस मास्क को हम खरीदने के लिए जा रहे हैं या कोरोना वायरस से बचने के लिए जिस मास्क का हम इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या, वह असरदायक है या फिर मास्क लगाने से इस खतरनाक वायरस से बचा जा सकता है? दरअसल, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ( WHO ) का कहना है कि यह बीमारी वायरल बूंदों के माध्यम से फैल सकती है, जो किसी व्यक्ति के मुंह से खांसने, छींकने और यहां तक कि बात करने के दौरान निकलती है। तो इसलिए अगर आप कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क खरीदना चाह रहे हैं, तो आप अकेले नहीं हैं। इस मास्क को खरीदने वाले कई लोग हैं।
डब्ल्यूएचओ का कहना है कि जैसे-जैसे अधिक से अधिक लोग मास्क खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे, तो इससे एक ऐसी स्थिति पैदा हो जाएगी जहां स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को मास्क की कमी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए ये समझना बेहद जरूरी है कि मास्क कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी है भी या नहीं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगर आपको फ्लू या जुकाम जैसे लक्षण दिख रहे हैं तो मास्क पहनने से आप इसे फैलने से रोक सकते हैं, लेकिन ये कोरोना वायरस से बचने का सीधा तरीका नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ज्यादातर लोगों को इसे सही तरीके से पहनना नहीं आता, जिसकी वजह से लीकेज हो सकती है। यहां तक कि लोग दिन में खाने-पीने के लिए कई बार मास्क को निकालते हैं।
तो यह जरूर जान लीजिए N95 मास्क पहनने का सही तरीका आखिर क्या है? यह जरूर ध्यान रखें कि मास्क आपके मुंह और नाक के आसपास अच्छी तरह से फिट है और हवा के जाने के लिए जगह नहीं है? मास्क को सारा दिन पहने रखें और बार-बार न छुएं। इन मेडिकल मास्क पर N95, FFP2 जैसी रेटिंग होनी चाहिए। तभी मास्क इस खरनाक वायरस में आपको बचा सकता है, अन्यथा आप इस संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। तो मास्क खरीदनें और पहनने वक्त इन बातों का जरूर ध्यान रखें।
Published on:
04 Mar 2020 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
