20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से बिगड़े हालात, महाराष्ट्र और दिल्ली ने तोड़ा नए केस का रिकॉर्ड

कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है और बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी दिल्ली में अब तक के रिकॉर्ड नए केस सामने आए। वहीं, महाराष्ट्र में भी अब तक एक दिन में सर्वाधिक 59 हजार नए मामले देखने को मिले।

2 min read
Google source verification
new_coronavirus_cases_in.jpg

Omicron की दहशत के बीच रायपुर में दुबई से लौटी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

नई दिल्ली। देश में कोरोना की नई लहर बेहद खतरनाक ढंग से फैल रही है। आलम यह है कि महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालात काफी बिगड़ गए हैं और नए केस ने रिकॉर्ड बना दिया है। जहां राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 17,282 नए मामले सामने आए और 104 लोगों की मौत हुई, वहीं महाराष्ट्र में इस दौरान 58,952 नए केस देखने को मिले और 278 लोगों की जान चली गई। महाराष्ट्र में आज से आंशिक लॉकडाउन लागू हो गया है और दिल्ली में नाइट कर्फ्यू पहले से लागू है।

जरूर पढ़ें: 2015 में दी थी कोरोना महामारी की चेतावनी और अब बिल गेट्स ने की दो भविष्यवाणी

सबसे पहले बता दें कि दिल्ली सरकार के कोविड-19 बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी में कोरोना वायरस के कुल 17,282 नए मामले सामने आए। इस दौरान 1,08,534 टेस्ट किए गए और पॉजिटिविटी रेट बढ़/कर 15.92 फीसदी हो गया है। वहीं, इस दौरान 9,952 लोग इस महामारी से ठीक हुए और 104 लोगों की मौत हो गई।

अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,67,438 हो गई है, जबकि कुल 7,05,162 लोग डिस्चार्ज/रिकवर हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक का कुल कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.84 फीसदी पहुंच चुका है। वहीं, अब तक राजधानी में कुल 11,540 लोगों की जान इन महामारी ने ले ली है।

फिलहाल दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 50,736 है। दिल्ली में फिलहाल 7598 कंटेनमेंट जोन हैं। वहीं, बात करें टीकाकरण की तो बीते 24 घंटे में यहां 68,422 लोगों को वैक्सीन दी गई है। अब तक यहां कुल 23,02,752 वैक्सीन दी जा चुकी हैं।

Must Read: एक साल में कोरोना वैक्सीन हो सकती है बेअसर, वैज्ञानिकों ने रिसर्च कर बताई इसकी वजह

महाराष्ट्र के बुरे हाल

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 58,952 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 278 लोगों की मौत इस महामारी के चलते हो गई। अब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 35,78,160 हो गई है, जिनमें 6,12,070 एक्टिव केस हैं।

बीते 24 घंटे के दौरान 39,624 मरीज डिस्चार्ज हुए और अब तक कुल 29,05,721 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। इसके साथ ही प्रदेश में रिकवरी रेट 81.21 पहुंच गया है। प्रदेश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.64 फीसदी है और अब तक यहां कुल 58,804 लोगों ने इस महामारी के चलते दम तोड़ दिया है।

महाराष्ट्र में अब तक कुल 2,28,02,200 सैंपल की जांच की गई, जिनमें 35,78,160 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी रेट 15.86 है। प्रदेश में फिलहाल 34,55,206 लोग होम क्वारंटीन में हैं, जबकि 28,494 को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में रखा गया है।