
weather_alert_rajasthan
नई दिल्ली।
कोरोना ( coronavirus ) काल के बीच अब गर्मी ( Hot Weather ) बढ़ने लगी है। पिछले 48 घंटों में मौसम शुष्क रहने के कारण तापमान ( Temperature Increase ) में तेजी से इजाफा हुआ है। दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा समेत सभी जगहों पर तापमान ( Weather Change ) में वृद्धि हुई है। कुछ स्थानों पर दिन का तापमान सामान्य ऊपर दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ( IMD Forecast ) के मुताबिक, इस बार गर्मी ( Summer ) अपना रिकॉर्ड तोड़ सकती है। तापमान 45 डिग्री के पार ( Temperature Cross 45 Degree ) भी जा सकता है। वहीं इस बार नौतपा भी झुलसा सकता है। skymetweather के मुताबिक, पिछले 48 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर, बाड़मेर और आसपास के भागों में तापमान 45 डिग्री पहुंच गया जिस कारण यहां लू ( Heat Wave ) जैसी स्थितियां देखने को मिलीं।
प्री-मानसून का दौर थमा
बता दें कि इस बार पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत समेत कई हिस्सों में बारिश ( Rain ) का दौर जारी है। इस बार सामान्य से अधिक वर्षा होने के कारण लू का असर नहीं दिखा। लेकिन, अब मौसम में बदलाव हो रहा है। उत्तर भारत के कुछ इलाके लू की गिरफ्त में आ गए हैं।
कई शहरों में 45 डिग्री तक पहुंचा पारा
पिछले 24 घंटों के उत्तर भारत के कई शहरों का तापमान 45 डिग्री के पास दर्ज किया गया है। जैसलमर में 44.9 डिग्री, बाड़मेर में 44.7 डिग्री, फलोदी में 42.6 डिग्री, कोटा में 41.9 डिग्री, भिवानी में 39.1 डिग्री, दिल्ली के पालम में 39.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। इन सभी भागों में अगले 48 घंटों तक इसी तरह से तापमान बढ़ता रहेगा।
45 डिग्री के पार जा सकता है पारा
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटों के दौरान मौसम शुष्क ही बना रहेगा। ऐसे में तापमान में और बढ़ोतरी होगी। कुछ इलाकों में लू जैसे हालात बन सकते हैं। दक्षिणी हरियाणा और दक्षिणी उत्तर प्रदेश में तापमान काफी बढ़ जाएगा तो कहीं जगह 45 डिग्री के पार भी तापमान जा सकता है।
बारिश से बढ़ेगी उमस
मौसम विभाग के मुताबिक, 10 मई के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में आ रहा है। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन, यह बारिश राहत की जगह और झुलसा सकती है। बारिश के बाद उमस से गर्मी का सितम और तीखा हो जाएगा।
Updated on:
09 May 2020 09:39 am
Published on:
09 May 2020 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
