नई दिल्ली। कोरोना ( coronavirus ) से जंग में अब तकनीक का भी सहारा लिया जाएगा। तमिलनाडु सरकार ने कोरोना ( coronavirus in tamilnadu ) की रोकथाम के लिए एक नई पहल की है। सरकार राज्य में ड्रोन की मदद से सैनिटाइजेशन ( Sanitization ) करेगी।
अस्पतालों और बड़ी इमारतों पर ड्रोन के जरिए छिड़काव किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले ड्रोन की मदद खेतों में किटनाशकों के खिड़काव में ली जाती रही है। माना जा रहा है कि संकट की इस घटी में ड्रोन से सैनिटाइजेशन ( Sanitization with Drone ) कारगर साबित होगा।