Coronavirus: देश में सबसे अधिक सक्रिय मामले इन 10 जिलों से, महाराष्ट्र में 9 जिले संक्रमण की गिरफ्त में
नई दिल्लीPublished: Mar 24, 2021 06:51:34 pm
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में 47 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 28 हजार से अधिक नए मामले देखने को मिले हैं।


केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 47 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इनमें से सबसे अधिक मामले देश के 10 जिलों से आए हैं। कोरोना वायरस के सबसे अधिक सक्रिय मामले 10 जिलों में केंद्रित हैं। ये जिले हैं- पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु अर्बन, नांदेड़, जलगांव, अकोला। जिन 10 जिलों में सक्रिय मामले हैं, उनमें से 9 जिले महाराष्ट्र और एक जिला कर्नाटक का है।