
,,
नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों के साथ ही भारत में कोरोना वायरस ( coronavirus in India ) से बचाव को लेकर विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं।
दुनिया भर में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की चपेट में आ चुके हैं। एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार पहले 5 दिनों के भीतर बॉडी में 3 खास लक्षणों के माध्यम से कोरोना वायरस ( Coronavirus symptoms ) की पहचान की जा सकती है।
दरअसल, जर्नल एनल ऑफ इंटरनल मेडिसिन की एक रिपोर्ट में यह बताया गया कि शुरुआती पांच दिनों में ही कोरोना वायरस के तीन खास तरह के लक्षण नजर आते हैं—
1. अमरीकी रिसर्चर्स की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद शुरुआती 5 दिनों में इंसान को सूखी खांसी आने लगती है।
2. कोरोना के मरीज को अचानक तेज बुखार आने लगता है। उसकी बॉडी का तापमान काफी बढ़ जाता हैै।
3. कोरोना वायरस के रोगी को शुरुआत में सांस लेने में परेशानी का सामना होता है। सांस लेने में तकलीफ फेफड़ों में बलगम जमने की वजह से होती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से बताए गए लक्षणों में भी सर्दी, जुकाम, खांसी के अलावा शरीर में दर्द शामिल है। आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 138 हो चली है, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है।
वहीं, देश में कोरोना की दहतशत के बीच स्कूल, कॉलेजों, सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल समेत ऐतिहासिक धरोहरों को भी बंद कर दिया गया है।
Updated on:
17 Mar 2020 09:47 pm
Published on:
17 Mar 2020 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
