scriptUnlock 1.0: रात में जारी रहेगा कर्फ्यू लेकिन चल सकेंगे वाहन, गृह मंत्रालय का नया आदेश | coronavirus unlock 1 mha no night curfew for truck and bus movement | Patrika News
विविध भारत

Unlock 1.0: रात में जारी रहेगा कर्फ्यू लेकिन चल सकेंगे वाहन, गृह मंत्रालय का नया आदेश

-Coronavirus: देशभर में 1 जून से अनलॉक ( Unlock 1.0 ) लागू होने के बाद गृह मंत्रालय ( Home Ministry ) ने कर्फ्यू को लेकर गाइडलाइंस ( Guidelines ) जारी की थी।-जिसके तहत रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू ( Night Curfew ) लागू रहेगा। इस दौरान लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।-अब गृह मंत्रालय ने नाइट कर्फ्यू को लेकर साफ किया है कि यह कर्फ्यू हाइवे ( Highway ) पर चलने वाले बस और ट्रकों पर लागू नहीं होगा। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है।

Jun 13, 2020 / 12:36 pm

Naveen

coronavirus unlock 1 mha no night curfew for truck and bus movement

Unlock: रात में जारी रहेगा कर्फ्यू लेकिन इन पर नहीं होगा लागू, गृह मंत्रालय का नया आदेश

नई दिल्ली।
coronavirus देशभर में 1 जून से अनलॉक ( Unlock 1.0 ) लागू होने के बाद गृह मंत्रालय ( Home Ministry ) ने कर्फ्यू को लेकर गाइडलाइंस ( Guidelines ) जारी की थी, जिसके तहत रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू ( Night Curfew ) लागू रहेगा। इस दौरान लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन, अब गृह मंत्रालय ने नाइट कर्फ्यू को लेकर साफ किया है कि यह कर्फ्यू हाइवे ( Highway ) पर चलने वाले बस और ट्रकों पर लागू नहीं होगा। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि रात्रि कर्फ्यू के दौरान बसों, ट्रकों और कामगारों को बेवजह परेशान न किया जाए।

रात्रि कर्फ्यू में बस-ट्रकों को अनुमति
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा कि रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों के बाहर जाने पर पूरी तरह रोक रहेगी, लेकिन जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को इसमें छूट है। उन्होंने कहा, कई राज्यों में हाइवे से गुजर रहे लोगों, बस और ट्रकों को भी रोक रहे हैं, जो कि गलत है। ऐसे में सुनिश्चित हो कि बसों और ट्रकों को बेवजह नहीं रोका जाए। इस बारे में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाने चाहिए।

Unlock 1.0: रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थलों, मॉल और ऑफिस के लिए सरकार की नई गाइडलाइंस, जानें नए नियम

unlock_1_curfew.jpg

इन पर लागू नहीं होगा रात्रि कर्फ्यू
अजय भल्ला के अनुसार, माल चढ़ाने, माल उतारने व ले जाने वाले ट्रक, हाइवे पर यात्रियों को ले जाने वाली बसों व अन्य मालवाहक वाहनों पर रात्रि कर्फ्यू लागू नहीं होगा। ऐसे में इन्हें बेवजह परेशान न किया जाए। बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के बाद 1 जून से कड़े नियमों के साथ अनलॉक-1 लागू किया था। बीते कुछ दिनों पहले गृह मंत्रालय ने रात्रि कर्फ्यू लागू किया था।

Home / Miscellenous India / Unlock 1.0: रात में जारी रहेगा कर्फ्यू लेकिन चल सकेंगे वाहन, गृह मंत्रालय का नया आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो