
महाराष्ट्र में कोरोना का विस्फोट
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन ( Corona Vaccination )का 1 मार्च से दूसरा चरण शुरू होने वाला है, लेकिन इन सब के बीच कई राज्यों में तेजी से कोविड-19 ( Coivd 19 ) के नए मामलों में इजाफा हो रहा है। खास तौर पर महाराष्ट्र ( Coronavirus in Maharashtra ) में कोरोना विस्फोट चिंता बढ़ाने वाला है।
महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है। हर दिन बढ़ रहे कोरोना के नए मामलों के बीच महाराष्ट्र के अब वाशिम जिले में एक हॉस्टल से हड़कंप मचा देने वाली खबर आई है।
वाशिम जिले में एक ही हॉस्टल में 232 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 229 छात्र हैं और तीन शिक्षक (स्टाफ) हैं। इस स्कूल परिसर को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 8 हजार से अधिक केस सामने आए हैं।
ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी लातूर शहर में एक छात्रावास (हॉस्टल) में कम से कम 39 छात्र एवं पांच कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित हो गये थे।
दरअसल अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, वाशिम, बुलढाणा, अकोला के कुल 327 छात्र इस छात्रावास में रहते हैं। इस हॉस्टल में पाए गए कोरोना संक्रमितों में सबसे ज्यादा छात्र अमरावती और यवतमामल जिले के हैं।
अन्य लोगों की कराई जा रही जांच
हॉस्टल और स्कूल परिसर में रहने वाले अन्य लोगों की भी कोरोना जांच कराई जा रही है। माना जा रहा है कि जांच के बाद इस संख्या में और भी इजाफा हो सकता है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में इन दो जिलों में सबसे अधिक नए मामले देखने को मिले हैं। इससे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलो में तेजी से इजाफा हो रहा है।
उद्धव सरकार ने जारी किए निर्देश
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश की उद्धव सरकार सख्ती के मोड में आ गई है। सरकार और मुंबई पुलिस ने लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल और प्रतिबंधों का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया और अधिकारियों और पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।
लातूर में भी बढ़ी चिंता
दूसरी तरफ लातूर के छात्रावास में 39 छात्र एवं पांच कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित पाए जाने की खबर ने भी चिंता बढ़ा दी है।
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक छात्रावास में कम से कम 360 छात्र रहते हैं जिनमें से नौवीं एवं दसवीं कक्षाओं के 39 छात्र संक्रमित पाए गए हैं । छात्रावास परिसर में करीब 60 शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी रहते हैं।
Published on:
25 Feb 2021 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
