15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस: जानें इटली में क्यों हुई चीन से भी ज्यादा मौतें, भारत में क्या होगा इसका पूरा असर?

चीन से निकले कोरोना वायरस पूरी दुनिया में मचा रखा है आतंक इसका सबसे ज्यादा असर यूरोपीय देश इटली में देखने को मिला है कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में इटली ने चीन को पीछे छोड़ दिया

3 min read
Google source verification
कोरोना वायरस: जानें इटली में क्यों हुई चीन से भी ज्यादा मौतें, भारत में क्या होगा इसका पूरा असर?

कोरोना वायरस: जानें इटली में क्यों हुई चीन से भी ज्यादा मौतें, भारत में क्या होगा इसका पूरा असर?

नई दिल्ली। चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस ( Coronavirus in China ) पूरी दुनिया में आतंक मचा रखा है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर युरोपीय देश इटली ( Coronavirus in Italy ) में देखने को मिला है।

यहां तक कि कोरोना ( Coronavirus Infection ) से होने वाली मौतों के मामले में इटली ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। इस जानलेवा बीमारी से इटली में अब तक 4825 लोगों की जान जा चुकी है।

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि चीन में पैदा हुई इस प्राण घातक बीमारी ने आखिर इटली में ही ज्यादा तबाही क्यों मचाई। आइए जानते हैं इसके कुछ कारण—

Coronavirus: भारत में लॉकडाउन से प्रदूषण स्तर में गिरावट, दिल्ली में एयर क्वालिटी संतोषजनक

आबादी में बुजुर्गों की संख्या अधिक

दरअसल, तकरीबन 6 करोड़ की आबादी वाले इटली में सबसे अधिक आबादी बुजुर्गों की है। अब चूंकि कोरोना वायरस संक्रमण बुजुर्गों में ज्यादा होता है।

द न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार इटली 25 प्रतिशत से अधिक लोग 65 साल से अधिक के हैं। इसके साथ ही कोरोना से गईं जानों का औसत देखें तो उनमें 80-100 साल के उम्र के लोगों की संख्या अधिक थी।

इसके साथ ही अधिक उम्र के लोगों में डायबिटीज, हार्ट प्रॉब्लम, दमा और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी अधिक पाई जाती है।

ऐसे में कोरोना की चपेट में आना अपेक्षाकृत आसान होता है।

कोविड-19: जाने किन वस्तुओं पर कितने समय तक जिंदा रहता है कोरोना वायरस?

कोरोना टेस्ट में लापरवाही

इसके साथ ही इटली में कोरोना से हुईं मौतों का दूसरा बड़ा कारण वायरस की जांच न कराना है। दरअसल? यहां लोग कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद भी अपनी जांच नहीं का रहे हैं।

जिसकी वजह वह घातक संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।

नॉर्थ दिल्ली में मणिपुर की युवती के साथ शर्मनाक घटना, कोरोना कहकर मुंह पर थूका

मेडिकल सेवाओं का दुरुस्त न होना

इटली में स्वास्थय सेवाओं की बात करें तो यहां मेडिकल सर्विस की स्थित काफी अच्छी नहीं है कोरोना प्रकोप फैलने के बाद यहां एक साथ ही बहुत सारे केसों के आने से हॉस्पिटल्स की स्थित और अधिक खस्ता हो गई।

बेड और आइसोलेशन वार्ड कम पड़ गए। हालात ऐसे हैं कि यहां कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टर भी खुद अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं।

कोविड-19: रेल के बाद अब हवाई सेवाओं पर भी रोक, कल आधी रात से घरेलू उडानें बंद







भारत में कैसा रहेगा असर?

भारत की भौगोलिक सीमाएं चीन से मिली हुईं हैं, बावजूद इसके भारत मे? कोरोना वायरस ? अपने पांव नहीं जमा पाया है।

हालांकि भारत पूरी तरह से इस घातक बीमारी से अछूता नहीं रह सका, लेकिन चीन, इटली, ईरान और स्पेन आदि देशों के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अधिक नहीं है।

भारत में कोरोना से अब तक केवल 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि चार सौ से अधिक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसका सबसे बड़ा कारण भारत द्वाार पहले से ही किए गए इंतजाम है।

संबंधित खबरें

दरअसल, भारत ने समय रहते ही बॉर्डर सील करने से लेकर लॉकडाउन जैसे बड़े कदम उठाए हैं। जिसका परिणाम यह हुआ है कि बाहरी देशों से कोरोना संक्रमित लोगों भारत उतरी संख्या में नहीं आए पाए।

इसके साथ ही भारत की सवा अरब की आबादी में सबसे ज्यादा प्रतिशत 30 से 35 साल की उम्र के लोगों है। जिसकी वजह से यह वायरस उनके ज्यादा असरदार नहीं है।

कोविड-19: 'जनता कर्फ्यू' और 'लॉकडाउन' के बाद अब भारत ने उठाए ये जरूरी कदम, कोरोना को ऐसे देंगे मात