26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिकारी के घर करप्शन ब्यूरो ने मारा छापा, घूस का इतना पैसा निकला कि लग गया ढेर, मचा हड़कंप

Highlights- जहां एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने एक मंडल राजस्व अधिकारी (Divisional Revenue Officer) के घर छापा मारा तो पैसों की ढेर इकट्ठा हो गई- अधिकारी को करप्शन ब्यूरो (Corruption bureau) ने एक करोड़ दस लाख रुपए (Ten million rupees) के रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया- आरोपी अधिकारी को बाला राजू को घूसखोरी (Bribery) के आरोप में हिरासत में ले लिया गया

less than 1 minute read
Google source verification
अधिकारी के घर करप्शन ब्यूरो ने मारा छापा, घूस का इतना पैसा निकला कि लग गया ढेर, मचा हड़कंप

अधिकारी के घर करप्शन ब्यूरो ने मारा छापा, घूस का इतना पैसा निकला कि लग गया ढेर, मचा हड़कंप

नई दिल्ली. भ्रष्टाचार (Corruption) आज देश की सबसे बड़ी समस्या बन गई है। विकासशील देशों की स्थिति भ्रष्टाचार (Corruption) के चलते और बुरी होती जा रही है। आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा जहां इसका प्रभाव नहीं पड़ा हो। इसका जीता जागता उदाहरण हैदराबाद (Hyderabad) में सामने आया है। जहां एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने एक मंडल राजस्व अधिकारी (Divisional Revenue Officer) के घर छापा मारा तो पैसों की ढेर इकट्ठा हो गई।

अधिकारी को करप्शन ब्यूरो (Corruption bureau) ने एक करोड़ दस लाख रुपए (Ten million rupees) के रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी अधिकारी को बाला राजू को घूसखोरी (Bribery) के आरोप में हिरासत में ले लिया गया।

पकड़ लिया रंगे हाथ

जानकारी के मुताबिक तहसीलदार पर कथित तौर पर 28 एकड़ जमीन से संबंधित किसी मामले में यह रिश्वत (bribe) लेने का आरोप है। ACB ने शुक्रवार की रात तहसीलदार बलाराजू नागराजू (Balaraju Nagaraju) के घर पर छापा मारा और रिश्वत (bribe) की रकम के साथ उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।

यहां भी मारा छापा

तहसीलदार के अलावा एसीबी अधिकारियों ने एक ग्राम राजस्व अधिकारी (Village revenue officer) (VRO) बी साईराज (B Sairaj) को भी छापेमारी में हिरासत में लिया है। वो मलकानगिरी जिले के मंडल मुख्यालय में तैनात थे। इसे हैदराबाद से अलग कर एक नया जिला बनाया गया था।

रकम देख रह गए हैरान

एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) के अधिकारियों ने रिश्वत में ली गई रकम की गिनती की तो वे सब हैरान रह गए। एसीबी की तरफ से यह छापा हैदराबाद के प्रमुख वाणिज्यिक और आवासीय परिसर में तहसीलदार के घर पर मारा गया था। एसीबी सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात शुरू हुआ ऑपरेशन शनिवार को भी जारी रहेगा।