
,,
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के मरीजों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है। जबकि इस जानलेवा बीमारी ( life-threatening illness ) से अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं, कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की तबाही के बीच महाराष्ट्र ( Maharashtra ) से अच्छी खबर सामने आई है।
दरअसल, यहां पुणे में कोरोना ( Corona in Pune ) के 10 मरीज ठीक होकर घरों को लौट गए हैं। जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive ) पाए जाने के बाद सभी मरीजों का पुणे में इलाज किया जा रहा था।
शुक्रवार को सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने के बाद उनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, हालांकि उनको अपने-अपने घरों में क्वारंटाइन ( Quarantine ) रहने की सलाह दी गई है।
पुणे नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र हुंकारे ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना जांच में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नायडू हॉस्पिटल में भर्ती हुए दो और मरीजों का रिपीट सैंपल निगेटिव आया है।
जिसके बाद दोनों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
जबकि पुणे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अब तक 32 हो गई है, हालांकि इनमें से 10 को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र देश के ऐसे राज्यों में से एक है, जहां कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 127 हो चुकी है।
इसके साथ ही पांच लोग यहां इस भयानक बीमारी की भेंट चढ़ गए हैं।
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी किराना और मेडिकल स्टोर 24 घंटे खुला रखने का निर्देश दिया है।
Updated on:
27 Mar 2020 04:41 pm
Published on:
27 Mar 2020 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
